ETV Bharat / state

Woman Molested in Hospital: राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में महिला के साथ स्टाफ ने की छेड़खानी - delhi latest news

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में महिला के साथ स्टाफ द्वारा छेड़खानी की गई है, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. साथ ही आरोपी स्टाफ को भी निलंबित कर दिया गया है.

Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital
Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:37 AM IST

अस्पताल में महिला के साथ छेड़खानी

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा जिला में स्थित दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की पत्नी का आरोप है कि अस्पताल के एक स्टाफ ने उसके साथ छेड़खानी की है. महिला की शिकायत पर जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपी स्टाफ को भी निलंबित कर दिया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की तबियत खराब है और वह राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. इसके चलते वह पति के आईसीयू में ही रह रही है. गुरुवार को वह सुबह करीब 3 बजे आईसीयू में ही सोई हुई थी. इस दौरान अस्पताल का एक स्टाफ वहां पहुंचा और महिला को बुखार बताकर उसके शरीर को गंदे तरीके से टच करने लगा. हालांकि जब महिला ने फटकार लगाई तो वह वहां से चला गया. लेकिन इसके बाद स्टाफ ने सुबह महिला के साथ दोबारा अश्लील हरकत करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने अस्पताल प्रशासन से घटना की शिकायत की और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

यह भी पढ़ें-नंदनगरी: सामान लेने गई बच्ची के साथ दुकानदार ने की छेड़खानी

अस्पताल की मीडिया प्रभारी छवि गुप्ता ने बताया, आरोपी नर्सिंग स्टाफ है और कॉन्ट्रैक्ट पर काम रहा है. एजेंसी को आरोपी स्टाफ को निलंबित करने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस में भी दी गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे काम से बर्खास्त कर दिया जाएगा. वहीं यह घटना छेड़खानी से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि महिलाएं अब दिल्ली में कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-मिर्जापुर की ITI में टीचर ने की छात्रा से छेड़खानी, शर्मनाक करतूत Viral होने पर गिरफ्तार

अस्पताल में महिला के साथ छेड़खानी

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा जिला में स्थित दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की पत्नी का आरोप है कि अस्पताल के एक स्टाफ ने उसके साथ छेड़खानी की है. महिला की शिकायत पर जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपी स्टाफ को भी निलंबित कर दिया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की तबियत खराब है और वह राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. इसके चलते वह पति के आईसीयू में ही रह रही है. गुरुवार को वह सुबह करीब 3 बजे आईसीयू में ही सोई हुई थी. इस दौरान अस्पताल का एक स्टाफ वहां पहुंचा और महिला को बुखार बताकर उसके शरीर को गंदे तरीके से टच करने लगा. हालांकि जब महिला ने फटकार लगाई तो वह वहां से चला गया. लेकिन इसके बाद स्टाफ ने सुबह महिला के साथ दोबारा अश्लील हरकत करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने अस्पताल प्रशासन से घटना की शिकायत की और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

यह भी पढ़ें-नंदनगरी: सामान लेने गई बच्ची के साथ दुकानदार ने की छेड़खानी

अस्पताल की मीडिया प्रभारी छवि गुप्ता ने बताया, आरोपी नर्सिंग स्टाफ है और कॉन्ट्रैक्ट पर काम रहा है. एजेंसी को आरोपी स्टाफ को निलंबित करने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस में भी दी गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे काम से बर्खास्त कर दिया जाएगा. वहीं यह घटना छेड़खानी से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि महिलाएं अब दिल्ली में कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-मिर्जापुर की ITI में टीचर ने की छात्रा से छेड़खानी, शर्मनाक करतूत Viral होने पर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.