नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से आयोजित इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 'स्पार्कल' का शनिवार को समापन हो गया. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. आईपी एक्सटेंशन के मायो इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समापन समारोह में विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, स्कूल के चेयरमैन एसपी जालौन के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चे मोबाइल और टीवी के आदी होते जा रहे हैं. इन बच्चों को आउटडोर और इंडोर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना एक अच्छा कदम है. फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के महामंत्री अजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों और बड़ो में खेल भावना को बढ़ाने के लिए फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की तरफ से प्रत्येक वर्ष इंटर सोसायटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पार्कल का आयोजन किया जाता है.
इस टूर्नामेंट में कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो कराटे, बॉलीबॉल, फुटबॉल सहित अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. स्पार्कल 2022-23 के आयोजन में 1800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया.
ये भी पढ़ेंः उपराज्यपाल पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- एलजी ने सर्विसेज डिपार्टमेंट पर कब्जा किया
फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सतीश अग्रवाल ने बताया कि स्पार्कल का मकसद बच्चों में खेल भावना को बढ़ाना है ताकि उनका मानसिक और शारिरिक विकास हो. साथ ही आपसी सहयोग की भावनाएं भी आए. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले 170 बच्चों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः Parvej Musharraf Memories: 2001 में अपने दरियागंज वाले घर को देख हो गए थे भावुक