नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, नोएडा सेक्टर 96 में एक कार चालक की लापरवाही की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. कार चालक ने तेज गति से कार चला रहा था और उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, इसमें शख्स घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
थाना सेक्टर 39 पर न्यू अशोक नगर दिल्ली की पायल मीणा ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जिला बुलंदशहर की रहने वाली है. पिता वेदप्रकाश मीणा 21 जुलाई को बाइक से मयूर विहार फेज-वन नई दिल्ली से सेक्टर-137 नोएडा आ रहे थे. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 के पास उनकी बाइक को सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हेा गई. अंतिम संस्कार के बाद मृतक की बेटी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. आरोपी चालक की तलाश जारी है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही टक्कर करने वाली गाड़ी की भी पहचान करने के लिए पुलिस लगी हुई है. जल्द ही गाड़ी की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं मृतक के परिजन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः