नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रविवार को सेक्टर 37 फ्लाईओवर से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरी (Speeding bike fell down from flyover in Noida). हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल उत्तम नगर निवासी अनिरुद्ध और मामूरा निवासी जितेंद्र, बाइक पर दादरी फ्लाइओवर से सूरजपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनिंयित्रत होकर फ्लाइओवर से नीचे आ गिरी. हादसे में अनिरुद्ध फ्लाईओवर से नीचे आ गिरा, जिसके पैरों में चोट आई, जबकि जितेंद्र अचानक बाइक रुक जाने के कारण फ्लाइओवर पर ही रह गया, जिसे छाती पर गंभीर चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों के परिजन भी पहुंचे. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए दोनों को दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में दोनों का नशे मे होकर बाइक को तेज स्पीड से चलाना प्रतीत हो रहा है. मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-जज की सरकारी कार से हुए एक्सीडेंट मामले चालक सहित 3 गिरफ्तार
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि रविवार की सुबह दो व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर पीबी 65 एवी 9596 होंडा पर सवार होकर दादरी फ्लाइओवर से सूरजपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल अनिंयित्रत होकर फ्लाइओवर से नीचे आ गिरी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल निठारी में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण दोनों का नशे में मोटरसाइकिल को तेज स्पीड से चलाना प्रतीत हो रहा है. मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल