ETV Bharat / state

छठ पर्व को लेकर पूर्व मेयर ने बोला मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला - दिल्ली में छठ के सार्वजनिक आयोजन के रोक

दिल्ली में छठ के सार्वजनिक आयोजन के रोक पर साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.

अनामिका मिथिलेश सिंह
अनामिका मिथिलेश सिंह
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक का आदेश जारी किया गया है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी में पूर्वांचल की नेता व एसडीएमसी की पूर्व मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक के आदेश पर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. इस कदम को पूर्वांचल विरोधी बताया है.


बदरपुर क्षेत्र के हरि नगर से निगम पार्षद अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जब जीतकर आए, तो यहां पर बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोगों को देखते हुए कई छठ घाट का निर्माण करवाया, ताकि लोग अच्छे से छठ कर सकें, लेकिन केजरीवाल सरकार विशेष समुदाय को टारगेट कर, इस तरीके के फैसले ले रहे हैं. छठ महापर्व है और इसको सार्वजनिक तौर पर मनाया जाता है.

छठ पर्व को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला

उन्होंने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के वोट से मुख्यमंत्री बने हैं. इसके बावजूद भी पूर्वांचल विरोधी कार्य कर रहे हैं. लोग कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं. सरकार को छठ महापर्व मनाने का आदेश देना चाहिए. इसको लेकर जरूरत पड़ी तो अरविंद केजरीवाल के निवास तक जाएंगे और उनसे अपील करेंगे कि वह छठ को ना रोके.

ये भी पढ़ें-छठ पर्व को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने की अनुमति दी जाए- चौधरी अनिल कुमार


बता दें डीडीएमए द्वारा राजधानी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई गई है. हालांकि, इस दौरान लोग घरों में छठ मना सकेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक का आदेश जारी किया गया है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी में पूर्वांचल की नेता व एसडीएमसी की पूर्व मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक के आदेश पर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. इस कदम को पूर्वांचल विरोधी बताया है.


बदरपुर क्षेत्र के हरि नगर से निगम पार्षद अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जब जीतकर आए, तो यहां पर बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोगों को देखते हुए कई छठ घाट का निर्माण करवाया, ताकि लोग अच्छे से छठ कर सकें, लेकिन केजरीवाल सरकार विशेष समुदाय को टारगेट कर, इस तरीके के फैसले ले रहे हैं. छठ महापर्व है और इसको सार्वजनिक तौर पर मनाया जाता है.

छठ पर्व को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला

उन्होंने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के वोट से मुख्यमंत्री बने हैं. इसके बावजूद भी पूर्वांचल विरोधी कार्य कर रहे हैं. लोग कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं. सरकार को छठ महापर्व मनाने का आदेश देना चाहिए. इसको लेकर जरूरत पड़ी तो अरविंद केजरीवाल के निवास तक जाएंगे और उनसे अपील करेंगे कि वह छठ को ना रोके.

ये भी पढ़ें-छठ पर्व को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने की अनुमति दी जाए- चौधरी अनिल कुमार


बता दें डीडीएमए द्वारा राजधानी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए छठ महापर्व के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई गई है. हालांकि, इस दौरान लोग घरों में छठ मना सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.