ETV Bharat / state

Ghaziabad MP VK Singh: छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: वी के सिंह

क्रेंदीय मंत्री और गाजियाबाद सांसद वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चल रहे वीडियो और पोस्ट को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये उन लोगों के लिए चेतावनी है जो मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करते रहने पर उन पर कार्रवाई होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान सिंह ने कहा कि मेजर जनरल विकास कुमार सिंह का केस कई सालों से चल रहा है. इस केस को बिना वजह मेरे नाम से जोड़ा जा रहा है. इससे मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को मेरे फोटो के साथ जोड़कर प्रसारित कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.

सिंह ने कहा कि मुझे पता है आगे भी इस तरह फर्जी मामले को दुष्प्रचार करने के लिए उठाया जाएगा. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. सिंह से जब पूछा गया कि वह कौन लोग हैं? जो आपका नाम और छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, तो उनका जवाब था कि आप खुद पता कर लो. सांसद ने कहा कि गाजियाबाद की जनता को बखूबी पता है कि उनके लिए बीते सालों में क्या कुछ विकास कार्य किए गए हैं और आगामी सालों में क्या कुछ विकास कार्य होने हैं. जिस तरह से 2014 और 2019 में जनता ने काम और विकास के नाम पर वोट दिया है इस तरह जनता 2024 में भी वोट करेगी.

भारत के ऊपर लगाया गलत इल्जाम: केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कनाडा को लेकर आजकल काफी बातें हो रही है. जिस तरह से मूसेवाला की हत्या हुई, लॉरेंस बिश्नोई का एक ग्रुप हैं. ग्रुप के अंदर के सब चाहते हैं कि उनको उसमें लीडरशिप का रोल मिले, वो ज्यादा जाने जाएं. भारत के ऊपर इल्जाम लगाया गया कि भारत ने यह करवाया है जो गलत है. भारत ने जब कहा कि या तो आप इसके बारे में सबूत दीजिए या इस चीज को वापस लीजिए, तो ना उन्होंने सबूत दिया ना और कुछ कहा. जब उन्होंने कहा कि हम वीजा नहीं देंगे तो उसी तरह भारत ने भी उन पर कार्रवाई की है."

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग तक बनेगी सड़क, सांसद वीके सिंह ने किया शिलान्यासल

छवि धूमिल करने की साजिश: सिंह के पीआरओ कुलदीप चौहान ने कहा कि उनको बदनाम करने के लिए कुछ कथित भ्रामक प्रचार करने वाले लोग लगे हुए हैं. सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी एक खबर जो किसी अन्य व्यक्ति की है उसको सांसद वीके सिंह जी से जोड़ा जा रहा है. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने उस खबर को एडिट करके सोशल मीडिया पर जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह को बदनाम करने की साजिश रची है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद को दी स्पोर्ट्स प्लाजा की सौगात, कचड़ा प्वाइंट बना शहर की रौनक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान सिंह ने कहा कि मेजर जनरल विकास कुमार सिंह का केस कई सालों से चल रहा है. इस केस को बिना वजह मेरे नाम से जोड़ा जा रहा है. इससे मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को मेरे फोटो के साथ जोड़कर प्रसारित कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.

सिंह ने कहा कि मुझे पता है आगे भी इस तरह फर्जी मामले को दुष्प्रचार करने के लिए उठाया जाएगा. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. सिंह से जब पूछा गया कि वह कौन लोग हैं? जो आपका नाम और छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, तो उनका जवाब था कि आप खुद पता कर लो. सांसद ने कहा कि गाजियाबाद की जनता को बखूबी पता है कि उनके लिए बीते सालों में क्या कुछ विकास कार्य किए गए हैं और आगामी सालों में क्या कुछ विकास कार्य होने हैं. जिस तरह से 2014 और 2019 में जनता ने काम और विकास के नाम पर वोट दिया है इस तरह जनता 2024 में भी वोट करेगी.

भारत के ऊपर लगाया गलत इल्जाम: केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कनाडा को लेकर आजकल काफी बातें हो रही है. जिस तरह से मूसेवाला की हत्या हुई, लॉरेंस बिश्नोई का एक ग्रुप हैं. ग्रुप के अंदर के सब चाहते हैं कि उनको उसमें लीडरशिप का रोल मिले, वो ज्यादा जाने जाएं. भारत के ऊपर इल्जाम लगाया गया कि भारत ने यह करवाया है जो गलत है. भारत ने जब कहा कि या तो आप इसके बारे में सबूत दीजिए या इस चीज को वापस लीजिए, तो ना उन्होंने सबूत दिया ना और कुछ कहा. जब उन्होंने कहा कि हम वीजा नहीं देंगे तो उसी तरह भारत ने भी उन पर कार्रवाई की है."

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग तक बनेगी सड़क, सांसद वीके सिंह ने किया शिलान्यासल

छवि धूमिल करने की साजिश: सिंह के पीआरओ कुलदीप चौहान ने कहा कि उनको बदनाम करने के लिए कुछ कथित भ्रामक प्रचार करने वाले लोग लगे हुए हैं. सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी एक खबर जो किसी अन्य व्यक्ति की है उसको सांसद वीके सिंह जी से जोड़ा जा रहा है. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने उस खबर को एडिट करके सोशल मीडिया पर जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह को बदनाम करने की साजिश रची है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद को दी स्पोर्ट्स प्लाजा की सौगात, कचड़ा प्वाइंट बना शहर की रौनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.