नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम विभिन्न सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्यों की लागत, अनुमान, स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया सहित कार्यों के लिए अब सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने जा रहा है. ताकि निगम के कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता आए.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और कमिश्नर विकास आनंद ने प्राइस प्रोजेक्ट (इंफॉर्मेशन एंड कॉस्ट ऐस्टीमेशन) नाम के सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- EDMC : पक्ष व विपक्ष के 16 पार्षदों ने अपने-अपने विचार साझा किए
विकास आनंद ने बताया कि तकनीक आधारित इस प्रणाली के माध्यम से परियोजना को पूरा करने में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि एनआईसी के सहयोग से पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके टेंडर प्रक्रिया से संबंधित कार्यों को उससे दृढ़ता से निपटा सकेगा. प्रथम चरण में कार्यों की लागत, अनुमान व स्वीकृति दी जाएगी. दूसरे चरण में टेंडर प्रक्रिया की जाएगी. तीसरे चरण में प्रोजेक्ट व कार्यों का प्रबंधन व निरीक्षण और बिल आदि कार्य किए जाएंगे.