नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके से सामने आया है, जहां स्नैचरों ने दिनदहाड़े स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. फिर वहां से फरार हो गए. अब वारदात से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वारदात 9 मार्च, गुरूवार दोपहर हुई है, जिसका सीसीटीवी सामने आया है. मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है, जहां पर स्कूटी से जा रहे युवक के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2 लोग रोड पर जा रहे होते हैं. इस दौरान पीछे से स्कूटी सवार आता है और चेन छीन कर फरार हो जाता है. वारदात दिन में 3:00 बजे के आसपास हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. देखना होगा कि कब तक इन स्नैचरों को पकड़ा जाता है. हालांकि इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.साथ ही जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sexual assault in Delhi: दिल्ली में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बुजुर्ग पड़ोसी गिरफ्तार
बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गाजियाबाद के लोगों में डर का माहौल बन गया है. वीडियो देखकर साफ समझ आ रहा है कि इस तरह से दिन के वक्त भी लोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. खुलेआम इस तरह की वारदात पुलिस पर कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. बता दें कि गाजियाबाद में पहले भी इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. समय-समय पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन, मामला ठंडा होते ही वह भी शांत पड़ जाते हैं. ऐसे में सवाल है कि पुलिस इन वारदातों को जड़ से कब तक खत्म कर पाएगी?
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: होली के दिन युवक को चाकू मारकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत