नई दिल्ली/गाजियाबाद: श्रावण कावंड़िया शिवरात्रि मेला 14/15/16 जुलाई को होने के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जुटे हुए हैं. शिवालयों में हाजिरी का जल चढ़ाया जा रहा है. दूर-दूर स्थानों से आए कांवड़ियों ने भगवान दूधेश्वर को हाजिरी लगाते हुए जल चढ़ाया. लाखों की तादात में शिव भक्त मंदिरों में पहुंचे. प्रति वर्ष हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि से लाखों कांवड़िये हरिद्वार गंगोत्री, गौमुख, बद्रीनाथ एवं अन्य पवित्र स्थानों से जल लाकर श्रीदुधेश्वरनाथ मठ मंदिर में भगवान दूधेश्वर को अर्पित करते हैं. दूधेश्वर नाथ मंदिर में हाजिरी का जल चढ़ना शुरू हो गया है. मंदिर और प्रशासन की तरफ से भक्तों के लिए विश्राम की व्यवस्था शम्भूदयाल इंटर कालेज, डिग्री कालेज और अन्य शिविरों में विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: सावन के मौके पर इन मंत्रों और पूजन विधि से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए अभिषेक के सही तरीके
कांवड़ियों के लिए कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए गए हैं. जिसमें उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई है. इस दौरान प्रशासन-पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी है. वहीं जलाभिषेक के लिए प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है. दूधेश्वरनाथ नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भक्त जलाभिषेक के साथ-साथ भगवान को धतूरा, बेलपत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने बताया कि मंदिर के पास विशेष व्यवस्था की गई है. डीएम राकेश कुमार सिंह व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीसीपी निपुण अग्रवाल ने आदि सभी अधिकारी कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. 15 जुलाई सायंकाल 8:32 PM से शिव चतुर्दशी का जल प्रारम्भ होगा जोकि रविवार रात्री 10 बजे तक चलेगा. जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था कि गई. दूधेश्वर नाथ मंदिर समेत आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी निगरानी कि जा रही है.
ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2023: 14 या 15 जुलाई, कब है सावन शिवरात्रि ? जानें महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त