ETV Bharat / state

दिल्ली में धार्मिक चिह्न छपे अंडरगारमेंट्स बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

Accused shopkeeper arrested: दिल्ली में धार्मिक चिह्न छपे महिला अंडरगारमेंट्स बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले आरोपी के खिलाफ लोगों ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था.

undergarments printed with religious symbols
undergarments printed with religious symbols
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सिख समुदाय के धार्मिक चिह्न छपे महिला अंडरगारमेंट्स बेचे जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में अब आगे की जांच की जा रही है. यह मामला बीते 25 नवंबर को सामने आया था.

दरअसल गांधीनगर कपड़ा मार्केट में सिख समुदाय के धार्मिक चिह्न छपा हुआ महिला अंडरगारमेंट, जगदीप सिंह नामक व्यक्ति ने देखा था. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को वह गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड गए थे, जहां उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी. वहां पर यह अंडरगारमेंट्स देखे जाने के बाद दुकानदार से इस बारे में पूछा था, जिसपर दुकानदार ने जवाब दिया कि उन्हें फैक्ट्री से ऐसे ही यह अंडरगारमेंट्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के दुकान में बेचे जा रहे थे धार्मिक चिह्न छपे महिला अंडरगारमेंट्स, भड़के सिख लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा

इस पर जगदीप ने दुकानदार से आग्रह किया कि वह ऐसे कपड़े न बेचें और वहां से चले गए. लेकिन बुधवार जब वह फिर वहां आए तो उन्होंने वहीं अंडरगारमेंट्स बिकते हुए देखे, जिसके बाद उन्होंने आरोपी दुकानदार के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने एफआईआर दर्ज कराकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावना का अपमान हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की गई नाबालिग की हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में सिख समुदाय के धार्मिक चिह्न छपे महिला अंडरगारमेंट्स बेचे जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में अब आगे की जांच की जा रही है. यह मामला बीते 25 नवंबर को सामने आया था.

दरअसल गांधीनगर कपड़ा मार्केट में सिख समुदाय के धार्मिक चिह्न छपा हुआ महिला अंडरगारमेंट, जगदीप सिंह नामक व्यक्ति ने देखा था. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को वह गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड गए थे, जहां उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी. वहां पर यह अंडरगारमेंट्स देखे जाने के बाद दुकानदार से इस बारे में पूछा था, जिसपर दुकानदार ने जवाब दिया कि उन्हें फैक्ट्री से ऐसे ही यह अंडरगारमेंट्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के दुकान में बेचे जा रहे थे धार्मिक चिह्न छपे महिला अंडरगारमेंट्स, भड़के सिख लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा

इस पर जगदीप ने दुकानदार से आग्रह किया कि वह ऐसे कपड़े न बेचें और वहां से चले गए. लेकिन बुधवार जब वह फिर वहां आए तो उन्होंने वहीं अंडरगारमेंट्स बिकते हुए देखे, जिसके बाद उन्होंने आरोपी दुकानदार के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने एफआईआर दर्ज कराकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावना का अपमान हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की गई नाबालिग की हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.