नई दिल्ली: नामांकन रद्द होने पर पूर्वी दिल्ली से शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार लोकेश पाल ने पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारियों पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. लोकेश पाल का आरोप है कि उनका नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया.
कई सीरियल में काम कर चुके लोकेश पाल शॉर्ट फिल्म बनाते है. लोकेश पाल का दावा है कि महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टी शिवसेना ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया था. उन्होंने शिवसेना के टिकट पर नामांकन भी दाखिल किया, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
लोकेश पाल का आरोप है कि उन्होंने सही तरीके से नामांकन फार्म भरा था, उसके बावजूद नामांकन रद्द किया गया. पाल का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन पर भी सवाल उठाया गया था, लेकिन उसे निर्वाचन अधिकारी ने अपनी बात रखने का पूरा समय दिया. उनकी एक नहीं सुनी गई. जिस तरह से पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारियों ने काम किया, वह लोकतंत्र की हत्या है.
लोकेश पाल का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. साथ ही पार्टी ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.