नई दिल्ली: शाहदरा जिले की ऑपरेशन यूनिट ने गैंगस्टर हासिम बाबा (लॉरेंस बिश्नोई-हासिम बाबा- रासिद काबेल वाला एलायंस ग्रुप) गैंग के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा के तौर पर हुई है.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में रहने वाले इरफान अहमद की 28 जून को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए. इरफान अपने भतीजे के साथ कहीं जा रहे थे. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एसआई विनीत पूनिया, एएसआई बरहम पाल, एएसआई संदीप आदि की टीम बनाई गई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दूध व्यापारी से लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार
टीम ने मामले की जांच के दौरान प्रवेश और निकास मार्ग की जांच करने के लिए 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मानव खुफिया विकसित किया गया और आरोपी आकाश शर्मा और हाशिम बाबा गिरोह के एक करीबी सहयोगी की पहचान की गई. यह भी पता चला कि दोनों आरोपी नेपाल भाग गए हैं.
इस बीच टीम को सूचना मिली कि आरोपी आकाश दिल्ली आया हुआ है और गुप्त ठिकाने पर रह रहा है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसका दोस्त दोनों हासिम बाबा का करीबी सहयोगी है. बताया कि उनका इरफान से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसकी हत्या का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाश गिरफ्तार