ETV Bharat / state

Delhi Crime: शाहदरा ऑपरेशन यूनिट ने हत्या के प्रयास मामले में हाशिम बाबा गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार - Delhi Crime

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में गैंगस्टर हासिम बाबा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहारी कॉलोनी के रहने वाले आकाश शर्मा के रूप में हुई है .

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 2:27 PM IST

हाशिम बाबा गैंग का बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की ऑपरेशन यूनिट ने गैंगस्टर हासिम बाबा (लॉरेंस बिश्नोई-हासिम बाबा- रासिद काबेल वाला एलायंस ग्रुप) गैंग के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में रहने वाले इरफान अहमद की 28 जून को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए. इरफान अपने भतीजे के साथ कहीं जा रहे थे. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एसआई विनीत पूनिया, एएसआई बरहम पाल, एएसआई संदीप आदि की टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दूध व्यापारी से लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार


टीम ने मामले की जांच के दौरान प्रवेश और निकास मार्ग की जांच करने के लिए 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मानव खुफिया विकसित किया गया और आरोपी आकाश शर्मा और हाशिम बाबा गिरोह के एक करीबी सहयोगी की पहचान की गई. यह भी पता चला कि दोनों आरोपी नेपाल भाग गए हैं.
इस बीच टीम को सूचना मिली कि आरोपी आकाश दिल्ली आया हुआ है और गुप्त ठिकाने पर रह रहा है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसका दोस्त दोनों हासिम बाबा का करीबी सहयोगी है. बताया कि उनका इरफान से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसकी हत्या का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

हाशिम बाबा गैंग का बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की ऑपरेशन यूनिट ने गैंगस्टर हासिम बाबा (लॉरेंस बिश्नोई-हासिम बाबा- रासिद काबेल वाला एलायंस ग्रुप) गैंग के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में रहने वाले इरफान अहमद की 28 जून को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए. इरफान अपने भतीजे के साथ कहीं जा रहे थे. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एसआई विनीत पूनिया, एएसआई बरहम पाल, एएसआई संदीप आदि की टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दूध व्यापारी से लूट मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार


टीम ने मामले की जांच के दौरान प्रवेश और निकास मार्ग की जांच करने के लिए 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मानव खुफिया विकसित किया गया और आरोपी आकाश शर्मा और हाशिम बाबा गिरोह के एक करीबी सहयोगी की पहचान की गई. यह भी पता चला कि दोनों आरोपी नेपाल भाग गए हैं.
इस बीच टीम को सूचना मिली कि आरोपी आकाश दिल्ली आया हुआ है और गुप्त ठिकाने पर रह रहा है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसका दोस्त दोनों हासिम बाबा का करीबी सहयोगी है. बताया कि उनका इरफान से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसकी हत्या का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.