ETV Bharat / state

नोएडाः बिजली का खंभा लगाने के दौरान करंट लगने से सात लोग झुलसे, एक की मौत

नोएडा के ईएसआई अस्पताल के पास बिजली का खंभा लगाते समय करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि छह लोगों का इलाज चल रहा है. मृतक शख्स की पहचान बिहार के अररिया निवासी दिलकश राजा के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के ईएसआई अस्पताल के सामने बिजली का खंभा लगाते समय करंट की चपेट में आने से सात लोग झुलस गए. इसमें बिजली का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतक और घायलों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है.

एसीपी सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि रविवार को ईएसआई अस्पताल के बाहर ठेकेदारी में सात लोग स्ट्रीट लाइट के खंभे सड़क पर लगा रहे थे. इस दौरान ऊपर से जा रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में सभी सात लोग आ गए. बिहार के अररिया के 25 वर्षीय दिलकश राजा की मौके पर ही मौत हो गई. वर्तमान में सेक्टर नौ में रहने वाला दिलकश राजा ठेकेदार के साथ बिजली का काम करता था.

राहगीरों से सूचना मिलते ही एसीपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ लोग जमा हो गए. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया. घायलों के नाम और पता की जानकारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर मृतक और घायलों के परिजनों की ओर से अभी तक शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से झुलसे आदिल, मूसा, अब्दुल करीम अंसारी, अफरोज, नसीर और मुश्ताक को घर भेज दिया गया. वहीं इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के ईएसआई अस्पताल के सामने बिजली का खंभा लगाते समय करंट की चपेट में आने से सात लोग झुलस गए. इसमें बिजली का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतक और घायलों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है.

एसीपी सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि रविवार को ईएसआई अस्पताल के बाहर ठेकेदारी में सात लोग स्ट्रीट लाइट के खंभे सड़क पर लगा रहे थे. इस दौरान ऊपर से जा रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में सभी सात लोग आ गए. बिहार के अररिया के 25 वर्षीय दिलकश राजा की मौके पर ही मौत हो गई. वर्तमान में सेक्टर नौ में रहने वाला दिलकश राजा ठेकेदार के साथ बिजली का काम करता था.

राहगीरों से सूचना मिलते ही एसीपी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ लोग जमा हो गए. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया. घायलों के नाम और पता की जानकारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर मृतक और घायलों के परिजनों की ओर से अभी तक शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से झुलसे आदिल, मूसा, अब्दुल करीम अंसारी, अफरोज, नसीर और मुश्ताक को घर भेज दिया गया. वहीं इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा: बिल्डर को पैसे देने के बाद भी फ्लैट की नहीं हुई रजिस्ट्री, बायर्स परेशान

Noida Crime: फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.