ETV Bharat / state

मधु विहार: निजामुद्दीन मरकज से लौटे शख्स को आइसोलेशन में रहने का आदेश - nizammudin markaz news

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के जोशी कॉलोनी इलाके से एक युवक जिसका नाम कासिम है वो निजामुद्दीन मरकज में गया था. उसके परिवार का कहना है कि वो लॉकडाउन के पहले वहां शामिल हुआ था. इसी को देखते हुए इलाके के एसडीम ने कासिम को 14 दिन आइसोलेट रहने का आदेश दिया है.

SDM action over joshi colony resident kaasim returned from nizammudin markaz at madhu vihar in delhi
निजामुद्दीन मरकज से लौटा था कासिम
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के जोशी कॉलोनी इलाके मे कासिम नाम का युवक निजामुद्दीन मरकज में गया था. इसकी खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसी के साथ इलाके के एसडीम ने कासिम को 14 दिन के आइसोलेशन का आदेश दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि लॉकडाउन से पहले कासिम निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ था.

निजामुद्दीन मरकज से लौटा था कासिम
लोगों की शिकायत पर जारी नोटिस जोशी कॉलोनी में रहने वाला युवक कासिम निजामुद्दीन मरकज में गया था. जहां पर वो कई दिन ठहरा भी था. जब वो अपने वापस घर आया तो इलाके के लोगों ने थाना मधु विहार में शिकायत दर्ज की. लेकिन शिकायत पर इलाके के एसअएचओ ने कोई कदम नहीं उठाए.

बाद में लोगों ने एसडीम को सूचना दी जिसके बाद कासिम को 14 दिन के लिए घर के अंदर रहने का लिए नोटिस जारी हो गया है. हालांकि कासिम के घर वालों का कहना है कि कासिम लॉकडाउन से पहले मरकज गया था और वहां से वे कुछ दिनों के बाद लौट आया था.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के जोशी कॉलोनी इलाके मे कासिम नाम का युवक निजामुद्दीन मरकज में गया था. इसकी खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसी के साथ इलाके के एसडीम ने कासिम को 14 दिन के आइसोलेशन का आदेश दिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि लॉकडाउन से पहले कासिम निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ था.

निजामुद्दीन मरकज से लौटा था कासिम
लोगों की शिकायत पर जारी नोटिस जोशी कॉलोनी में रहने वाला युवक कासिम निजामुद्दीन मरकज में गया था. जहां पर वो कई दिन ठहरा भी था. जब वो अपने वापस घर आया तो इलाके के लोगों ने थाना मधु विहार में शिकायत दर्ज की. लेकिन शिकायत पर इलाके के एसअएचओ ने कोई कदम नहीं उठाए.

बाद में लोगों ने एसडीम को सूचना दी जिसके बाद कासिम को 14 दिन के लिए घर के अंदर रहने का लिए नोटिस जारी हो गया है. हालांकि कासिम के घर वालों का कहना है कि कासिम लॉकडाउन से पहले मरकज गया था और वहां से वे कुछ दिनों के बाद लौट आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.