ETV Bharat / state

ठंड के कारण नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों का बदला समय, सुबह 9 बजे से खोलने का आदेश

नोएडा और गाजियाबाद में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. अभी तक सुबह 8 बजे से स्कूल खुल रहे थे. इससे संबंधित आदेश गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के DM ने बुधवार को जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर भारत में तापमान 15 डिग्री पर आ गया है. इस कारण कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस सर्दी में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे प्रभावित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन किया है. अब कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे. अभी तक यह स्कूलें सुबह 8 बजे खुलती थी. यह आदेश 22 दिसंबर यानी गुरुवार से पूरे जनपद में लागू होंगे. (Schools in Noida will open from 9 am)

शीत लहर को देखते हुए जिला अधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जनपद गौतम बुद्ध नगर में ठंड बढ़ने के फलस्वरुप जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद में संचालित होने वाले आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड के स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 से प्रारंभ किए जाएंगे. स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों के समय परिवर्तन का अनुपालन 22 दिसंबर दिन गुरुवार से ही लागू रहेगा और सबको ये नियम मानना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चीन में कोरोना विस्फोट से बढ़ी दिल्ली वालों की चिंता, एक्सपर्ट बोले- पैनिक नहीं, अलर्ट रहें

वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया था. जिले के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को 21 दिसंबर से सुबह 9 बजे खोले जाने के आदेश दिए गए थे. गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर भारत में तापमान 15 डिग्री पर आ गया है. इस कारण कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस सर्दी में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे प्रभावित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन किया है. अब कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे. अभी तक यह स्कूलें सुबह 8 बजे खुलती थी. यह आदेश 22 दिसंबर यानी गुरुवार से पूरे जनपद में लागू होंगे. (Schools in Noida will open from 9 am)

शीत लहर को देखते हुए जिला अधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जनपद गौतम बुद्ध नगर में ठंड बढ़ने के फलस्वरुप जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद में संचालित होने वाले आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड के स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 से प्रारंभ किए जाएंगे. स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों के समय परिवर्तन का अनुपालन 22 दिसंबर दिन गुरुवार से ही लागू रहेगा और सबको ये नियम मानना अनिवार्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चीन में कोरोना विस्फोट से बढ़ी दिल्ली वालों की चिंता, एक्सपर्ट बोले- पैनिक नहीं, अलर्ट रहें

वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया था. जिले के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को 21 दिसंबर से सुबह 9 बजे खोले जाने के आदेश दिए गए थे. गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:50 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.