नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष का ये कहना है कि राहत पैकेज छलावा है, गरीबों को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला.
-
पैकज के नाम पर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का ग़ज़ब खेल चल रहा है पासवान जी ने 20 जनवरी 2020 को बताया “One Nation One Ration Card” 16 राज्यों में लागू हो चुका है, निर्मला जी 14 मई को कह रहीं हैं ये पासवान जी का नही हमारा पैकेज है। pic.twitter.com/X6KMHYZj6W
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पैकज के नाम पर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का ग़ज़ब खेल चल रहा है पासवान जी ने 20 जनवरी 2020 को बताया “One Nation One Ration Card” 16 राज्यों में लागू हो चुका है, निर्मला जी 14 मई को कह रहीं हैं ये पासवान जी का नही हमारा पैकेज है। pic.twitter.com/X6KMHYZj6W
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 14, 2020पैकज के नाम पर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का ग़ज़ब खेल चल रहा है पासवान जी ने 20 जनवरी 2020 को बताया “One Nation One Ration Card” 16 राज्यों में लागू हो चुका है, निर्मला जी 14 मई को कह रहीं हैं ये पासवान जी का नही हमारा पैकेज है। pic.twitter.com/X6KMHYZj6W
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 14, 2020
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा-
'पैकेज के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने का गजब खेल चल रहा है. रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पासवान जी ने 20 जनवरी 2020 को बताया 'One Nation One Ration Card' 16 राज्यों में लागू हो चुका है, फिर निर्मला जी 14 मई को कह रहीं हैं ये पासवान जी का नही हमारा पैकेज है'.