ETV Bharat / state

मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे: संगनी सहेली संस्था ने 1,200 महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के खास मौके पर संगनी सहेली संस्था ने आनंद विहार और कड़कड़डूमा गांव में 1,200 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड्स बांटे. साथ ही इस खास मौके पर इनकम टैक्स की जॉइंट कमिश्नर अमन प्रीत और स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता भी मौजूद रहीं.

Sangni Saheli organization distributed sanitary pads to 1200 women
संगनी सहेली संस्था ने बांटे सेनेटरी पैड
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के खास मौके पर कई एनजीओ और समाजसेवी संस्थानों ने जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन पैड बांटे. एक ऐसी ही संस्था संगनी सहेली है. संस्था की तरफ से दिल्ली के आनंद विहार और कड़कड़डूमा गांव में 1,200 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड्स बांटे गए. साथ ही लड़कियों को माहवारी संबंधी जानकारी देते हुए सफाई के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर इनकम टैक्स की जॉइंट कमिश्नर अमन प्रीत और स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता भी मौजूद रहीं.

संगनी सहेली संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

हिचक से निकले बाहर

इस मौके पर अमन प्रीत ने महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया. गुंजन गुप्ता ने बताया कि आनंद विहार वार्ड की 1,200 महिलाओ के बीच संगनी सहेली संस्था की तरफ से सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी धारणाएं, अन्धविश्वास और हिचक से निकालने का प्रयास किया गया.

मासिक धर्म के लिए पैदा करें संवेदना

गुंजन गुप्ता ने कहा कि बहुत जरूरी है कि बदलते समय के साथ जो अवधारणा मासिक धर्म के साथ हम बचपन से सुनते आये हैं, उसे अब अपने मन से बाहर निकालें. और इस विषय में अपने घर में पिता, भाई, पति, दोस्त के बीच संवेदना पैदा करें.

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के खास मौके पर कई एनजीओ और समाजसेवी संस्थानों ने जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन पैड बांटे. एक ऐसी ही संस्था संगनी सहेली है. संस्था की तरफ से दिल्ली के आनंद विहार और कड़कड़डूमा गांव में 1,200 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड्स बांटे गए. साथ ही लड़कियों को माहवारी संबंधी जानकारी देते हुए सफाई के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर इनकम टैक्स की जॉइंट कमिश्नर अमन प्रीत और स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता भी मौजूद रहीं.

संगनी सहेली संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

हिचक से निकले बाहर

इस मौके पर अमन प्रीत ने महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया. गुंजन गुप्ता ने बताया कि आनंद विहार वार्ड की 1,200 महिलाओ के बीच संगनी सहेली संस्था की तरफ से सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी धारणाएं, अन्धविश्वास और हिचक से निकालने का प्रयास किया गया.

मासिक धर्म के लिए पैदा करें संवेदना

गुंजन गुप्ता ने कहा कि बहुत जरूरी है कि बदलते समय के साथ जो अवधारणा मासिक धर्म के साथ हम बचपन से सुनते आये हैं, उसे अब अपने मन से बाहर निकालें. और इस विषय में अपने घर में पिता, भाई, पति, दोस्त के बीच संवेदना पैदा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.