नई दिल्ली/गाजियाबादः संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की साथ ही केंद्र सरकार पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को संरक्षण देने का आरोप लगाया. किसानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देश भर में किसानों द्वारा जिला मुख्यालय और तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा ब्रजभूषण सिंह को सीधे तौर पर बचाने का काम किया जा रहा है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं. बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा है.
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा में पहलवानों के साथ हुई घटनाओं से बेहद विचलित हैं. आप खुद एक किसान की बेटी होने के नाते जानती हैं कि कुश्ती एक ग्रामीण खेल है और बृजभूषण शरण सिंह की शिकार ज्यादातर लड़कियां ग्रामीण किसान परिवारों से हैं. इसलिए हमें चिंता है कि जिन किसानों की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है और देश को गौरव दिलाया है, उनके साथ राजनीतिक रूप से शक्तिशाली लोगों के इशारे पर केंद्र सरकार द्वारा अत्यंत क्रूरता के साथ व्यवहार किया जा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन की मांग
० केंद्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने धरना जारी रखने की अनुमति दे.
० महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
० बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर तेजी से चार्जशीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाए.
ये भी पढे़ंः CBSE Supplementary Exam: 10वीं-12वीं के छात्र आज से करें आवेदन, इतना लगेगा शुल्क