ETV Bharat / state

बिजली कटौती के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दादरी क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती के संदर्भ में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लोगों को बिजली कटौती से लोगों को राहत देने की मांग की.

Samajwadi Party protested against power cut
Samajwadi Party protested against power cut
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान समाजवादी पार्टी ने दादरी तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथासंभव लगाने के लिए भी एक ज्ञापन सौंपा गया. सपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली कटौती से लोगों को राहत देने की मांग की.

इस दौरान सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि पिछले 20 दिन से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे में से केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. वहीं दादरी नगर में विद्युत केबल बहुत पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में है, जिससे आए दिन केबल में आग लग जाती है. ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है. वहीं समाजवादी पार्टी नेता इंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से बिजली के बिल वसूल रही है. इसके बावजूद लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा को लेकर महिलाओं ने कहा, 'हम शांति बहाली चाहते हैं मुआवजा नहीं'

इसके अलावा जिला महासचिव सुधीर भाटी ने कहा कि दादरी में कई वर्षों से रविवार को रेलवे रोड स्थित मैदान में पेठ बाजार लगता आ रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए बाजार नहीं लगने दे रहे हैं. इससे छोटे दुकानदारों का रोजगार खत्म हो रहा है. वहीं इस बाजार से सस्ता सामान खरीदने वालों को महंगी दरों पर सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से रविवार को लगने वाली पेठ बाजार को दोबारा से यथासंभव लगाने की मांग की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज नागर, ओमकार भाटी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अनीस अहमद बिसहड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के किसानों के समर्थन में आई कांग्रेसी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान समाजवादी पार्टी ने दादरी तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथासंभव लगाने के लिए भी एक ज्ञापन सौंपा गया. सपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली कटौती से लोगों को राहत देने की मांग की.

इस दौरान सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि पिछले 20 दिन से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे में से केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. वहीं दादरी नगर में विद्युत केबल बहुत पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में है, जिससे आए दिन केबल में आग लग जाती है. ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है. वहीं समाजवादी पार्टी नेता इंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से बिजली के बिल वसूल रही है. इसके बावजूद लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा को लेकर महिलाओं ने कहा, 'हम शांति बहाली चाहते हैं मुआवजा नहीं'

इसके अलावा जिला महासचिव सुधीर भाटी ने कहा कि दादरी में कई वर्षों से रविवार को रेलवे रोड स्थित मैदान में पेठ बाजार लगता आ रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए बाजार नहीं लगने दे रहे हैं. इससे छोटे दुकानदारों का रोजगार खत्म हो रहा है. वहीं इस बाजार से सस्ता सामान खरीदने वालों को महंगी दरों पर सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से रविवार को लगने वाली पेठ बाजार को दोबारा से यथासंभव लगाने की मांग की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज नागर, ओमकार भाटी, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अनीस अहमद बिसहड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के किसानों के समर्थन में आई कांग्रेसी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.