ETV Bharat / state

मिलावटखोरी में अब नमक का नंबर! गाजियाबाद में मिलावट की आशंका में नमक फैक्ट्री सील - मिलावट की आशंका में नमक फैक्ट्री की गई सील

दिल्ली एनसीआर से आए दिन खाद्य पदर्थों में मिलावट के मामले सामने आते रहते हैं. इसमें ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया. यहां एक फैक्ट्री को नमक में मिलावट करने की आशंका में सील कर दिया गया है. साथ ही इसे लेकर फैक्ट्री मालिक को हिदायत भी दी गई है.

Salt factory sealed in Ghaziabad
Salt factory sealed in Ghaziabad
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 6:30 PM IST

गाजियाबाद में सील की गई फैक्ट्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित एक नमक की फैक्ट्री को सील किया है. यहां विभिन्न ब्रांड के नाम से नमक की पैकिंग की जा रही थी. अधिकारियों ने जब मौके पर जांच की तो पैकिंग पर ब्रांड के पत्ते फर्जी पाए गए. इसलिए मिलावट की आशंका को देखते हुए फैक्ट्री से नमक के सैंपल लिए गए और फैक्ट्री का संचालन बंद करवा दिया गया. इसे लेकर खाद्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.

सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर ललित मित्तल नामक शख्स मौजूद था, जिसने खुद को फैक्ट्री मालिक बताया. इसके बाद उसने फैक्ट्री का खाद्य पंजीकरण प्रस्तुत किया. इस दौरान पाया गया कि विभिन्न ब्रांड के नाम पर नमक की पैकिंग की जा रही थी, जिसमें सेंधा नमक और काला नमक में मिलावट की आंशका को देखते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के मुताबिक, मौके से पिसा सेंधा नमक, पैक्ड काला नमक और मोटे नमक समेत कुल छह नमूने इकट्ठा किए गए हैं. फैक्टरी में मौजूद स्टॉक को सीज कर दिया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख साठ हजार रुपये हैं. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, फैक्ट्री मालिक को कहा गया है कि वह सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने तक खाद्य पदार्थों की पैकिंग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल में शिक्षा मंत्री का औचक दौरा, शिक्षकों की उपस्थिति और सफाई को लेकर लगाई फटकार

गाजियाबाद में सील की गई फैक्ट्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित एक नमक की फैक्ट्री को सील किया है. यहां विभिन्न ब्रांड के नाम से नमक की पैकिंग की जा रही थी. अधिकारियों ने जब मौके पर जांच की तो पैकिंग पर ब्रांड के पत्ते फर्जी पाए गए. इसलिए मिलावट की आशंका को देखते हुए फैक्ट्री से नमक के सैंपल लिए गए और फैक्ट्री का संचालन बंद करवा दिया गया. इसे लेकर खाद्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.

सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर ललित मित्तल नामक शख्स मौजूद था, जिसने खुद को फैक्ट्री मालिक बताया. इसके बाद उसने फैक्ट्री का खाद्य पंजीकरण प्रस्तुत किया. इस दौरान पाया गया कि विभिन्न ब्रांड के नाम पर नमक की पैकिंग की जा रही थी, जिसमें सेंधा नमक और काला नमक में मिलावट की आंशका को देखते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के मुताबिक, मौके से पिसा सेंधा नमक, पैक्ड काला नमक और मोटे नमक समेत कुल छह नमूने इकट्ठा किए गए हैं. फैक्टरी में मौजूद स्टॉक को सीज कर दिया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख साठ हजार रुपये हैं. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, फैक्ट्री मालिक को कहा गया है कि वह सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने तक खाद्य पदार्थों की पैकिंग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल में शिक्षा मंत्री का औचक दौरा, शिक्षकों की उपस्थिति और सफाई को लेकर लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.