नई दिल्ली: शाहदरा जिला के कृष्णा नगर इलाके में चाकू गोदकर और फावड़े से काटकर युवक की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त सलीम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि सलीम गांधी नगर थाना क्षेत्र का घोषित अपराधी था.
खून से लथपथ मिली थी लाश
गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का खून से लतपथ शव कांति नगर गली में 20 में पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुची टीम को शव के पास से चाकू और फावड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
अपराधी घोषित था सलीम
शहादरा जिला पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सलीम के तौर पर हुई है. सलीम के शव के पास से एक चाकू और फावड़ा बरामद हुआ है जिससे पता चलता है कि सलीम की हत्या चाकू गोदने के बाद फावड़ा से काट कर की गई है .
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है .आशंका है कि आपसी रंजिश की वजह से सलीम का कत्ल किया गया है. हत्यारे की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है