ETV Bharat / state

नोएडाः कार के साथ कुत्ते को भी चुरा ले गए चोर, खोजने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम - Thieves stole dog along with car in Noida

नोएडा के सेक्टर 93 स्थित गैंड ओमैक्स सोसाइटी में रहने वाली भावना विजन की कार और उसमें मौजूद कुत्ते को चोरों ने दिनदहाड़े चुरा लिया. उन्होंने पुलिस में इसकी सूचना दी. महिला के परिजनों ने दीवारों पर कुछ पोस्टर चिपकाए, जिसमें कुत्ते को खोजने वाले को 20 हजार रुपये देने की बात कही गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बच्चे को स्कूल से लेने गई महिला की पार्किंग में खड़ी कार को चोरों ने उसमें मौजूद उसके पालतू कुत्ते के साथ चुरा लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार और कुत्ते को तलाश की जा रही है. घटना 5 अप्रैल की है. उधर, पीड़ित महिला शनिवार को जगह-जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते को खोजने की बात कह रही है. कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोणषा की है.

नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी निवासी भावना विजन ने चोरी हो गए डॉगी ओरियो के बिछड़ने के बाद उसकी तलाश में जगह-जगह पोस्टर्स लगा कर लोगों से उसकी तलाश मे सहयोग मांग रही है. कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की. भावना का कहना है कि ओरियो एक शिह त्ज़ु नस्ल का डॉगी है, जो की टॉय डॉग ब्रीड में शामिल है. ओरियो उनके परिवार का सदस्य था. 5 अप्रैल को अपने बेटे को सेक्टर-135 में श्री राम मिलेनियम स्कूल से लेने गई थी. गाड़ी स्कूल के बाहर से दिनदहाड़े चोरी हो गई. कार के अंदर कुत्ता भी था, उसे भी चोर उठा ले गए.

कुत्ते की मालकिन भावना का कहना है कि उन्होंने अपने कार और डॉगी को काफी तलाश करने का प्रयास किया. जब वह नहीं मिला तो हताश हो कर थाना एक्सप्रेस वे पर शिकायत दर्ज करा दी. वहीं, चोरी की इस घटना के बाद अभिभावकों के अंदर डर बना हुआ है.

वहीं, ऑनलाइन जॉब देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 5 लाख 67 हजार 676 रुपए की ठगी कर ली है. पीड़ित ने इस सम्बंध में नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 20 में रहने वाले नरेंद्र कुमार नवीन ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पूर्व उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि पार्ट टाइम जॉब करने से उन्हें मोटी रकम प्राप्त हो सकती है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर उन्होंने संपर्क किया. उन लोगों ने उन्हें एक वेबसाइट पर ज्वाइन करवाया तथा लाइक करने के लिए कुछ टास्क दिया. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे इन लोगों ने ज्यादा फायदा पहुंचाने का प्रलोभन देकर पीड़ित से 5 लाख 67 हजार 676 रुपए की ठगी कर ली.

ऑनलाइन ठगी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन मुकदमे ऑनलाइन ठगी के दर्ज हुए हैं. एक मामला सेक्टर 3 की है जहां मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के निदेशक ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमेरिका की एक कंपनी के 4 लोगों ने धोखाधड़ी कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली है. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 3 में कंपनी चलाने वाले एविएन विभिन्न सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने साइबर क्राइम थाने में बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी डेविलबिलिस हेल्थकेयर एलएलसी, उसके अधिकारी डेरेक लैंम्पर्ट, जोसेफ, साइमन फोस्टर आदि ने कोविड-19 काल में उनसे संपर्क किया. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्हें देने का वादा किया. उन्होंने बताया कि इस कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. कंपनी के लोगों ने दावा किया कि यह कंपनी मेडिकल उपकरण सप्लाई करने में अग्रणी कंपनी है.

ये भी पढे़ंः न्यू अशोक नगरः नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बच्चे को स्कूल से लेने गई महिला की पार्किंग में खड़ी कार को चोरों ने उसमें मौजूद उसके पालतू कुत्ते के साथ चुरा लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार और कुत्ते को तलाश की जा रही है. घटना 5 अप्रैल की है. उधर, पीड़ित महिला शनिवार को जगह-जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते को खोजने की बात कह रही है. कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोणषा की है.

नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी निवासी भावना विजन ने चोरी हो गए डॉगी ओरियो के बिछड़ने के बाद उसकी तलाश में जगह-जगह पोस्टर्स लगा कर लोगों से उसकी तलाश मे सहयोग मांग रही है. कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की. भावना का कहना है कि ओरियो एक शिह त्ज़ु नस्ल का डॉगी है, जो की टॉय डॉग ब्रीड में शामिल है. ओरियो उनके परिवार का सदस्य था. 5 अप्रैल को अपने बेटे को सेक्टर-135 में श्री राम मिलेनियम स्कूल से लेने गई थी. गाड़ी स्कूल के बाहर से दिनदहाड़े चोरी हो गई. कार के अंदर कुत्ता भी था, उसे भी चोर उठा ले गए.

कुत्ते की मालकिन भावना का कहना है कि उन्होंने अपने कार और डॉगी को काफी तलाश करने का प्रयास किया. जब वह नहीं मिला तो हताश हो कर थाना एक्सप्रेस वे पर शिकायत दर्ज करा दी. वहीं, चोरी की इस घटना के बाद अभिभावकों के अंदर डर बना हुआ है.

वहीं, ऑनलाइन जॉब देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 5 लाख 67 हजार 676 रुपए की ठगी कर ली है. पीड़ित ने इस सम्बंध में नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 20 में रहने वाले नरेंद्र कुमार नवीन ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पूर्व उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि पार्ट टाइम जॉब करने से उन्हें मोटी रकम प्राप्त हो सकती है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर उन्होंने संपर्क किया. उन लोगों ने उन्हें एक वेबसाइट पर ज्वाइन करवाया तथा लाइक करने के लिए कुछ टास्क दिया. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे इन लोगों ने ज्यादा फायदा पहुंचाने का प्रलोभन देकर पीड़ित से 5 लाख 67 हजार 676 रुपए की ठगी कर ली.

ऑनलाइन ठगी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन मुकदमे ऑनलाइन ठगी के दर्ज हुए हैं. एक मामला सेक्टर 3 की है जहां मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के निदेशक ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमेरिका की एक कंपनी के 4 लोगों ने धोखाधड़ी कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली है. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 3 में कंपनी चलाने वाले एविएन विभिन्न सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने साइबर क्राइम थाने में बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी डेविलबिलिस हेल्थकेयर एलएलसी, उसके अधिकारी डेरेक लैंम्पर्ट, जोसेफ, साइमन फोस्टर आदि ने कोविड-19 काल में उनसे संपर्क किया. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्हें देने का वादा किया. उन्होंने बताया कि इस कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. कंपनी के लोगों ने दावा किया कि यह कंपनी मेडिकल उपकरण सप्लाई करने में अग्रणी कंपनी है.

ये भी पढे़ंः न्यू अशोक नगरः नाबालिग लड़की से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.