नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा की देखरेख में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. इसको देखते हुए नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी की गई है. इसमें कहा गया है कि 10 जुलाई, 2023 से 16 जुलाई 2023 तक मेट्रो डिपो ग्रेटर नोएडा के पीछे सेक्टर ओमीक्रोन-3 के पास खाली जगह पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के मद्देनजर 130 मीटर रोड पर डिपो मेट्रो स्टेशन गोलचक्कर से सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए बताए गए मार्गों का प्रयोग गंतव्य को जा सकते हैं.
यह है रूट डायवर्जन-
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, किसान चौक, गाजियाबाद आदि स्थानों की ओर जाने वाले यातायात को सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से होंडा सीएल चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से नटमढैया गोलचक्कर, होंडा सीएल चौक, परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर तिलपता गोलचक्कर से दादरी, बुलंदशहर आदि स्थानों को जाने वाले यातायात को परीचौक से एलजी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर अथवा परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- गाजियाबाद, दादरी आदि स्थानों से आकर तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आदि की ओर जाने वाले यातायात को साकीपुर/जैतपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर/विश्व भारती स्कूल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात साकीपुर गोलचक्कर से एलजी गोलचक्कर अथवा जैतपुर गोलचक्कर से विश्व भारती स्कूल तिराहा से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.
- कार्यक्रम स्थल के आस-पास गांव एवं सोसायटी में रहने वाले आमजन अपनी आईडी साथ रखेंगे और डायवर्जन स्थानों पर डियूटी पर नियुक्त कर्मियों को दिखाकर गंतव्य को जाएंगे.
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग व्यवस्था
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से सिग्मा-02 सर्विस लेन से उतारकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर हरियाणा, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से आकर 130 मीटर रोड का प्रयोग कर कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटरसाइकिल) सुपरटेक सोसायटी गोलचक्कर से ओमीक्रोन-01 गोलचक्कर से सेक्टर 37 सर्विस लेन उताकर सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड की बराबर में बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) परीचौक से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर डेल्टा-01 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के बराबर में बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर/कार/मोटर साइकिल) गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नॉलेज पार्क स्थित पान का पत्ता (निकट नासा बिल्डिंग) के अंदर बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर) जैतपुर गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रसूलपुर गोलचक्कर, अल्फा-2/डेल्टा-1 गोलचक्कर से डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटरसाइकिल) जैतपुर गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रसूलपुर गोलचक्कर, अल्फा-2/डेल्टा-1 गोलचक्कर से डेल्टा-1 गोलचक्कर से सर्विस रोड पर ओमेक्स टावर के पास बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (बस/ट्रैक्टर) जैतपुर गोलचक्कर से मेट्रो डिपो गोलचक्कर से जैतपुर की ओर सर्विस रोड पर बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दादरी आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन (कार/मोटर साइकिल) मकोडा गोलचक्कर व जैतपुर गोलचक्कर के पास बनी पार्किंग में खड़ा कर पैदल जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, हरियाणा, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दादरी आदि स्थानों से आने वाले वीआईपी पास धारक श्रद्धालु अपना वाहन मेट्रो डिपो गोलचक्कर के पास सर्विस लेन के बराबर में बनी पार्किंग में खड़ा कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे.
- रूट डायवर्जन किए जाने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक सुनीति सिंह ने बताया कि असुविधा के लिए लोग वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें. साथ ही यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है. असुविधा से बचने हेतु कृपया वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.