ETV Bharat / state

Rose Prices Increased: वैलेंटाइन डे पर दोगुने से भी ज्यादा महंगी हुई गुलाब - खुदरा मार्केट में गुलाब की कीमतें आसमान पर

वेडिंग सीजन के बीच वैलेंटाइन डे ने गुलाब की कीमतों को और लाल कर दिया है. दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में लाल गुलाब की कीमत दोगुने से भी ज्यादा हो गयी है.

Rose prices increased due to Valentine Day
Rose prices increased due to Valentine Day
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:16 PM IST

वैलेंटाइन डे पर दोगुने से भी ज्यादा महंगी हुई गुलाब.

नई दिल्ली: प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे आने वाला है. पिछले 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की धूम है. इस दौरान प्रेमी जोड़े अपने दिल की बातों को इजहार करने के लिए एक-दूसरे को उपहार देते हैं. लेकिन इस बार ये महंगा साबित होने वाला है. क्योंकि गुलाब के दामों में वृद्धि हो गई है.

गाजीपुर फूल मंडी के फूल कारोबारियों ने बताया कि आम दिनों में 10 रुपये प्रति गुलाब फूल 15 से 20 रुपये में बिक रहा है. सुपर गुलाब का बंडल (एक बंडल में 80 गुलाब) की कीमत एक हजार रुपये तक पहुंच गया. पहले जहां 400 से 500 प्रति बंडल था, जो अब एक हजार तक पहुंच गया है. इसके साथ छोटे गुलाब के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

खुदरा मार्केट में गुलाब की कीमतें आसमान पर है. 10 से 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब 20 से 40 रुपये हो गया है. गुलाब के गुलदस्ते की भी कीमत दोगुनी हो गई है. 200 वाला गुलदस्ता 400, 400 वाला गुलदस्ता 750 रुपये में मिल रहा है. गुलदस्ते की कीमत गुलाब की संख्या से तय हो रही है, जितना ज्यादा गुलाब उतना महंगा गुलदस्ता.

फूल कारोबारियों का कहना है कि वेडिंग सीजन के बीच रोज डे, वैलेंटाइन डे जैसे त्योहारों ने फूल की कीमतों को बढ़ा दिया है. खासतौर से गुलाब की कीमत आसमान छू रहा है. उनका कहना है कि दिल्ली में ज्यादातर फूल दिल्ली के बाहर से आते हैं. ऐसे में फूल की कीमत आवक पर भी आश्रित है. कम फूल आने से दामों में बेतहाशा वृद्धि होती है, लेकिन अभी आवक ठीक है. फूलों की कमी नहीं है लेकिन वेडिंग सीजन और वैलेंटाइन डे की वजह से खपत बढ़ गई है, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ गई है.

बता दें कि प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे में प्यार का इजहार किया जाता है. प्रेमी, जीवनसाथी या दोस्त एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके अलावा एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine Day Special Gift : जानिए वैलेंटाइन डे पर लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

वैलेंटाइन डे पर दोगुने से भी ज्यादा महंगी हुई गुलाब.

नई दिल्ली: प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे आने वाला है. पिछले 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की धूम है. इस दौरान प्रेमी जोड़े अपने दिल की बातों को इजहार करने के लिए एक-दूसरे को उपहार देते हैं. लेकिन इस बार ये महंगा साबित होने वाला है. क्योंकि गुलाब के दामों में वृद्धि हो गई है.

गाजीपुर फूल मंडी के फूल कारोबारियों ने बताया कि आम दिनों में 10 रुपये प्रति गुलाब फूल 15 से 20 रुपये में बिक रहा है. सुपर गुलाब का बंडल (एक बंडल में 80 गुलाब) की कीमत एक हजार रुपये तक पहुंच गया. पहले जहां 400 से 500 प्रति बंडल था, जो अब एक हजार तक पहुंच गया है. इसके साथ छोटे गुलाब के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

खुदरा मार्केट में गुलाब की कीमतें आसमान पर है. 10 से 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब 20 से 40 रुपये हो गया है. गुलाब के गुलदस्ते की भी कीमत दोगुनी हो गई है. 200 वाला गुलदस्ता 400, 400 वाला गुलदस्ता 750 रुपये में मिल रहा है. गुलदस्ते की कीमत गुलाब की संख्या से तय हो रही है, जितना ज्यादा गुलाब उतना महंगा गुलदस्ता.

फूल कारोबारियों का कहना है कि वेडिंग सीजन के बीच रोज डे, वैलेंटाइन डे जैसे त्योहारों ने फूल की कीमतों को बढ़ा दिया है. खासतौर से गुलाब की कीमत आसमान छू रहा है. उनका कहना है कि दिल्ली में ज्यादातर फूल दिल्ली के बाहर से आते हैं. ऐसे में फूल की कीमत आवक पर भी आश्रित है. कम फूल आने से दामों में बेतहाशा वृद्धि होती है, लेकिन अभी आवक ठीक है. फूलों की कमी नहीं है लेकिन वेडिंग सीजन और वैलेंटाइन डे की वजह से खपत बढ़ गई है, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ गई है.

बता दें कि प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे में प्यार का इजहार किया जाता है. प्रेमी, जीवनसाथी या दोस्त एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. इसके अलावा एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine Day Special Gift : जानिए वैलेंटाइन डे पर लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.