गौतमबुद्ध नगर( ग्रेटर नोएडा) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के सेक्टर 168 के पास सर्विस लेन में सड़क की सफाई करते हुए अथॉरिटी के सफाईकर्मी रोहित को देखकर अक्सर लोग चौंक जाते हैं. कारण है कि रोहित सड़क की सफाई हेलमेट लगाकर करता है. उसका कहना है कि वह हेलमेट लगाकर सड़क की सफाई अपने जीवन की सुरक्षा के लिए (wearing a helmet to protect life) करता है. सड़कों की सफाई करते वक्त कई बार हादसे हो जाते हैं, जिनमें जान जाने का खतरा बना रहता है. रोहित उन्हीं हादसों के डर से सड़क की सफाई करते समय हेलमेट लगाए (cleans the roads wearing a helmet) रहता है ताकि अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
ये भी पढ़ें :-अगर आप हेलमेट पहनना भूल गये हैं ताे फिकर नॉट, हैलमेट बैंक है ना...
दोपहिया वाहन चालकों के लिए संदेश : जहां दोपहिया वाहन पर हेलमेट भूल समझकर लोग नहीं लगाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं, वहीं सड़क पर सफाईकर्मी हादसे के डर से हेलमेट लगाकर सफाई करता है. रोहित पिछले 7 से 8 महीने से लगातार हेलमेट लगाकर सफाई का काम कर रहा है. वे कहते हैं कि इन सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है. वह बताता है कि पहले वह भी बिना हेलमेट लगाए सफाई का काम करता था, लेकिन सड़क पर हुए दो हादसों में जब वह बाल- बाल बच गया, इसके बाद से ही उसने हेलमेट लगाना शुरू कर दिया. अब हेलमेट लगाकर ही सफाई का काम करते हैं.
सड़कों पर बिना हेलमेट होते हैं हादसे : नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक चलते हुए आपको दिखाई दे जाएंगे. जिसके कारण हादसा होने पर वाहन चालकों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, लेकिन हादसों के बाद भी सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते और ऐसे ही खुलेआम सड़कों पर चलते हैं. पुलिस हालांकि ऐसे वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई करती है. जिसको देखकर कुछ वाहन चालक हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन अभी बहुत से दोपहिया वाहनों के चालक बिना हेलमेट के चलते हैं और हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. सड़कों पर बिना हेलमेट लगाए तमाम दोपहिया वाहन चालक यातायात के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन चलाते हैं ऐसे में रोहित उन्हें एक संदेश देते हुए नजर आता है कि हेलमेट को बोझ न समझें यह जीवन बचाने का मंत्र है.
ये भी पढ़ें :-नोएडा: सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पाठशाला में DCP ट्रैफिक ने दिया 'गुरु मंत्र'