नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम देने से डरते नहीं हैं. ताजा मामला सीलमपुर इलाके का है, जहां पैदल जा रहे युवक का बदमाशों ने गला दबाकर मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पीड़ित राघवेंद्र सिंह शिव विहार में किराये के मकान में रहते हैं और सीलमपुर जी ब्लॉक में कपड़े की दुकान पर नौकरी करते हैं. बुधवार शाम तकरीबन वह साढ़े चार बजे दुकान से अपने घर जा रहे थे. कुछ दूर पैदल चलते ही पीछे से दो बदमाश आए और एक ने उसका गला दबा दिया और दूसरे ने उसकी जेब से रकम और मोबाइल निकाल लिया. युवक को सड़क किनारे तड़पता छोड़कर बदमाश भाग गए. इसी बीच युवक नाली में गिर गया. जिससे उसके सिर पर चोट आ गई.
पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी को जब उसने आपबीती बताई तो पुलिस ने उसकी मदद करने की बजाय उसे अस्पताल जाकर इलाज करवाने की सलाह दी .
पीड़ित रिक्शे से किसी तरह पास के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचा, जहां उसके सिर पर दो टांके आए हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो बदमाशों ने राघवेंद्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Misbehavior with Woman: IGI एयरपोर्ट के एक बड़े होटल पर महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में केस दर्ज