ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद रैपिड रेल ट्रैक निर्माण पर चोरों की नजर, पुलिस ने नौ चोरों को किया गिरफ्तार - rapid rail track

दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए रैपिड रेल का निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण आम लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है. इस रैपिड रेल के निर्माण कार्य में तेजी आने के साथ-साथ रैपिड रेल के ट्रैक से चोरी की खबरों में भी तेजी आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:56 PM IST

रेलवे ट्रैक से चोरी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद/ नई दिल्ली: रैपिड रेल निर्माण के कार्य को काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस कार्य के साथ चोरों के गैंग के काम में भी लगातार तेजी आ रही है. रैपिड रेल के ट्रैक से कुछ दिनों के भीतर ही करीब 19 चोरी के मामले सामने आए हैं. इन मामलों में 7 एफआईआर दर्ज की गई थी. चोर ट्रैक लगे कॉपर वायर को चोरी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपी को पकड़ा है.

चोरी में कबाड़ी भी शामिलः पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में कॉपर वायर से संबंधित मटेरियल बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने नाजायज हथियार और 2 गाड़ियां बरामद की है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें चोर और दो कबाड़ी शामिल हैं. आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है.

गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी मुकदमा दर्ज है. इनका सरगना सैफ मालिक है. जहां-जहां से रैपिड ट्रेन गुजर रही है वहां पर यह सुनसान जगह चिह्नित कर रात 3 बजे आरोपी रस्सी का इस्तेमाल करके ट्रैक पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद वहां से बिजली की वायर काटते हैं और बंडल नीचे गिरकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने चोरों के पास से करीब 40-50 लाख का सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कालकाजी इलाके में घर में खुलेआम चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

क्या है रैपिड रेल प्रोजेक्टः रैपिड रेल का सपना सरकार का एक बड़ा सपना है. इसके तहत दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल चलाने के प्लान को अमल में लाया जा रहा है. निर्माण कार्य काफी तेजी से पूरा हो रहा है. दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों को रैपिड रेल का निर्माण पूरा होने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी और घंटे का सफर मिनटों में कर पाएंगे. इससे पहले भी कुछ महीने पूर्व रैपिड रेल के ट्रैक से चोरी की खबरें आई थी. समय-समय पर चोरों के इस गैंग को पकड़े जाने की बावजूद वारदातें जड़ से खत्म नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

रेलवे ट्रैक से चोरी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद/ नई दिल्ली: रैपिड रेल निर्माण के कार्य को काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस कार्य के साथ चोरों के गैंग के काम में भी लगातार तेजी आ रही है. रैपिड रेल के ट्रैक से कुछ दिनों के भीतर ही करीब 19 चोरी के मामले सामने आए हैं. इन मामलों में 7 एफआईआर दर्ज की गई थी. चोर ट्रैक लगे कॉपर वायर को चोरी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपी को पकड़ा है.

चोरी में कबाड़ी भी शामिलः पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में कॉपर वायर से संबंधित मटेरियल बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने नाजायज हथियार और 2 गाड़ियां बरामद की है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें चोर और दो कबाड़ी शामिल हैं. आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है.

गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी मुकदमा दर्ज है. इनका सरगना सैफ मालिक है. जहां-जहां से रैपिड ट्रेन गुजर रही है वहां पर यह सुनसान जगह चिह्नित कर रात 3 बजे आरोपी रस्सी का इस्तेमाल करके ट्रैक पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद वहां से बिजली की वायर काटते हैं और बंडल नीचे गिरकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने चोरों के पास से करीब 40-50 लाख का सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: कालकाजी इलाके में घर में खुलेआम चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

क्या है रैपिड रेल प्रोजेक्टः रैपिड रेल का सपना सरकार का एक बड़ा सपना है. इसके तहत दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल चलाने के प्लान को अमल में लाया जा रहा है. निर्माण कार्य काफी तेजी से पूरा हो रहा है. दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों को रैपिड रेल का निर्माण पूरा होने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी और घंटे का सफर मिनटों में कर पाएंगे. इससे पहले भी कुछ महीने पूर्व रैपिड रेल के ट्रैक से चोरी की खबरें आई थी. समय-समय पर चोरों के इस गैंग को पकड़े जाने की बावजूद वारदातें जड़ से खत्म नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.