ETV Bharat / state

भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े वारदात के बाद लोगों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल - delhi to dasna

गाजियाबाद के विजयनगर में भैंस व्यापारी के साथ 23 लाख की लूट हो गई. अज्ञात व्यापारी पीड़ित का स्कूटी और 23 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:43 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी

नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को भैंस व्यापारी के साथ 23 लाख रुपए की लूट हो गई. व्यापारी को हथियार दिखाकर आरोपियों ने स्कूटी और 23 लाख रुपए लूट लिए गए. व्यापारी स्कूटी में 23 लाख रुपए रख कर ले जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वारदात उस समय हुई जब व्यापारी दिल्ली से डासना की तरफ जा रहा था.

बाइक सवार थे बदमाश: मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां दिल्ली से डासना की तरफ जाते समय नदीम नाम के भैंस व्यापारी से स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूट लिए गए. नदीम नाम के भैंस व्यापारी मुर्गा मंडी गाजीपुर दिल्ली से डासना की तरफ जा रहे थे तभी तीन अज्ञात बाइक आए और हथियार दिखाकर उनसे उनकी स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस कर रही है तलाश: गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम 5:30 बजे पुलिस को डायल 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिली. उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मामले में टीम गठित कर जांच की जा रही है. पीड़ित नदीम साहिबाबाद का रहने वाला है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि आखिर इतनी रकम लेकर नदीम कहां जा रहे थे. पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी चेक कर रही है. गाजीपुर मंडी से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी की टाइमलाइन तैयार करके उस पर संदिग्धों को चिह्नित किया जा रहा है. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में जल्द पुलिस आगे खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने वांछित बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते डीसीपी

नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को भैंस व्यापारी के साथ 23 लाख रुपए की लूट हो गई. व्यापारी को हथियार दिखाकर आरोपियों ने स्कूटी और 23 लाख रुपए लूट लिए गए. व्यापारी स्कूटी में 23 लाख रुपए रख कर ले जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वारदात उस समय हुई जब व्यापारी दिल्ली से डासना की तरफ जा रहा था.

बाइक सवार थे बदमाश: मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां दिल्ली से डासना की तरफ जाते समय नदीम नाम के भैंस व्यापारी से स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूट लिए गए. नदीम नाम के भैंस व्यापारी मुर्गा मंडी गाजीपुर दिल्ली से डासना की तरफ जा रहे थे तभी तीन अज्ञात बाइक आए और हथियार दिखाकर उनसे उनकी स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस कर रही है तलाश: गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम 5:30 बजे पुलिस को डायल 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिली. उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मामले में टीम गठित कर जांच की जा रही है. पीड़ित नदीम साहिबाबाद का रहने वाला है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

पुलिस यह भी पता करने में लगी है कि आखिर इतनी रकम लेकर नदीम कहां जा रहे थे. पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी चेक कर रही है. गाजीपुर मंडी से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी की टाइमलाइन तैयार करके उस पर संदिग्धों को चिह्नित किया जा रहा है. डीसीपी ने कहा कि इस मामले में जल्द पुलिस आगे खुलासा करेगी.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने वांछित बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.