नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में दिनदहाड़े लूट की वारदात आम हो चुकी हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके से सामने आया है, जहां शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक कारोबारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर बदमाशों ने 5 लाख रुपए कैश और 15 लाख के गहने लूट लिए.
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके नेहरू नगर में कारोबारी रमन सरीन का घर है. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर चार बदमाश इलाके में पहुंचे. पहले से एक बदमाश वहीं था. इनमें से तीन बदमाश फर्स्ट फ्लोर पर कारोबारी के उस कमरे के गेट तक पहुंच गए, जहां पर उनकी पत्नी और बेटी थी. बाकी दो नीचे ही खड़े रहे. दरवाजा खटखटा कर बदमाशों ने कहा कि कारोबारी ने पत्नी और बेटी के लिए चेक बुक भेजी है. पत्नी और बेटी को शक हुआ तो उन्होंने कारोबारी को फोन करने का प्रयास किया. इसी बीच बदमाश जबरन घर में घुस गए और दोनों को बंधक बना लिया. रस्सी से बांध दिया और उनके साथ मारपीट भी की, जिसमें वह घायल हो गईं. इसके बाद 5 लाख नकदी और करीब 15 लाख के गहने लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में हथियार के बल पर नौ लाख रुपये की लूट
पुलिस के पास अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम से लेकर फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया. एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इलाके के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.
वहीं, पीड़ित का परिवार काफी ज्यादा डरा हुआ है. वह कुछ ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है. बताया जा रहा है कि इनका एक बड़ा कारोबार है. माना जा रहा है कि बदमाशों ने पहले से इलाके और परिवार के घर की रेकी की थी, जिसके कारण उन्हें पता था कि घर में कारोबारी नहीं है.
पुराने नौकरों से लेकर नए नौकर और मेड की जानकारी भी पुलिस कर रही है. इसके अलावा कारोबारी के संपर्क में आने वाले लोगों और परिवार के संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में भी पूरी डिटेल जुटाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप