ETV Bharat / state

समाजसेवी सूरजभान जैन के सम्मान में सड़क का नाम, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की तारीफ - समाजसेवी सूरजभान जैन

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शाहदरा वार्ड के भोलानाथ नगर में सड़क का नामकरण लाला सूरजभान जैन के नाम किए जाने की तारीफ की है. किया है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लाला सूरजभान जैन के नाम पर इस मार्ग का नामकरण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक सराहनीय प्रयास है.

road-named-in-honor-of-social-worker-suraj-bhan-jain-in-shahdara
समाजसेवी सूरजभान जैन के सम्मान में सड़क का नाम
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 4:20 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा वार्ड के भोलानगर स्थित एक सड़क का नाम समाजसेवी सूरजभान जैन के नाम पर कर दिया है. निगम की इस पहल की तारीफ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी की है.हर्षवर्धन ने कहा कि लाला सूरजभान जैन के नाम पर इस मार्ग का नामकरण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक सराहनीय प्रयास है. लाला जी एक श्रेष्ठ समाजसेवी थे। बचपन से ही उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा.

मेयर निर्मल जैन ने कहा कि लाला जी ने हमेशा देशभक्ति के मार्ग का अनुसरण किया सामाजिक जीवन में उन्होंने नैतिकता के नए मापदंड स्थापित किए. जैन ने कहा कि एक पिता के तौर पर वो नरम थे, तो स्वयंसेवक के तौर पर बेहद कड़े और अनुशासित थे.

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा वार्ड के भोलानगर स्थित एक सड़क का नाम समाजसेवी सूरजभान जैन के नाम पर कर दिया है. निगम की इस पहल की तारीफ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी की है.हर्षवर्धन ने कहा कि लाला सूरजभान जैन के नाम पर इस मार्ग का नामकरण पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक सराहनीय प्रयास है. लाला जी एक श्रेष्ठ समाजसेवी थे। बचपन से ही उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा.

मेयर निर्मल जैन ने कहा कि लाला जी ने हमेशा देशभक्ति के मार्ग का अनुसरण किया सामाजिक जीवन में उन्होंने नैतिकता के नए मापदंड स्थापित किए. जैन ने कहा कि एक पिता के तौर पर वो नरम थे, तो स्वयंसेवक के तौर पर बेहद कड़े और अनुशासित थे.


पढ़ें-दिल्ली में पानी की किल्लत की शिकायत LG तक पहुंची, DJB और NDMC से रिपोर्ट तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.