नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कांति नगर में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नाले की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. गाद निकालने के दौरान नाले की दीवार गिर गई. मलवे की चपेट में आने की वजह से रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर गांव दुल्लापुर निवासी मिथलेश उर्फ ऋषि के रूप में हुई है. हादसे के वक्त चालक नाले के किनारे एक नाई की दुकान पर शेविंग करवाने के लिए बैठा हुआ था.
वहीं, शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज कर बुलजोडर चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि कांति नगर में दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का नाला है. बरसात से पहले नाले की सफाई का काम किया जा रहा है. बुलडोजर की मदद से नाले में जमा गाद को निकाला जा रहा है.
सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे रिक्शा चालक कांति नगर में नाले के पास सड़क किनारे एक नाई की दुकान पर शेविंग करवाने के लिए गया था. नाई उन्हें कुर्सी पर बैठाकर पानी लेने के लिए चला गया. इसी दौरान नाले की दीवार गिर गई और उसके मलवे के नीचे चालक दब गया. सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंची. मलवे में दबे चालक को निकाल कर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : Hit and Run Case: कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा, बिहार के सांसद की थी कार
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि एक बुलजोडर बाढ़ विभाग के लिए नाला की गाद निकाल रही थी. चालक की लापरवाही के कारण जेसीबी नाले की दीवार से टकरा गई, और दीवार मृतक के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से बुलजोडर चालक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बुलजोडर को भी कब्जे में ले लिया है.