ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना जारी - Supertech Ecovillage One

ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासी अपनी मांगों को लेकर रविवार से धरना दे रहे हैं. उनका कहना है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद उन्हें घर तो मिल गए लेकिन मालिकाना हक अभी तक नहीं मिला है. उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं हुई है. बिल्डर द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी न के बराबर हैं. शिकायतों को लेकर कई बार बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना जारी
मांगों को लेकर सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों का धरना जारी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:20 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर निवासियों का धरना जारी है. बिल्डर द्वारा सुविधाएं न देने को लेकर यहां के निवासी रविवार से धरने पर बैठे हैं. सोसायटी के निवासियों को कई अन्य सोसायटी के लोग भी आकर समर्थन दे रहे हैं. धरनारत लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हा जाती उनका धरना लगातार जारी रहेगा.

सुपरटेक इकोविलेज वन निवासी रचना सूरी ने बताया कि बिल्डर द्वारा किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. लाखों रुपये खर्च करने के बाद हमने अपने घर खरीदे हैं. यहां न तो घरों की रजिस्ट्री होती है और बिल्डर की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जाती. अगर घर मिल भी जाए तो उसमें समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बिल्डर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं होता. इससे परेशान यहां के निवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: चेकिंग के दौरान 2 वाहन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, ई रिक्शा सहित दो अवैध चाकू बरामद

रविवार से शुरू किए गए इस धरने में अन्य सोसायटीज के लोग भी आकर समर्थन दे रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अधिकतर सोसायटीज में बिल्डर के द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता. परेशान निवासियों को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है. सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासी भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि उनको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं जबकि बिल्डर की तरफ से इसको लेकर लुभावने वादे किए गए थे. समस्याओं को लेकर कई बार बिल्डर व प्राधिकरण से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सोसायटी में फायर सेफ्टी से लेकर पानी के जलभराव की समस्या है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है.

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर निवासियों का धरना जारी है. बिल्डर द्वारा सुविधाएं न देने को लेकर यहां के निवासी रविवार से धरने पर बैठे हैं. सोसायटी के निवासियों को कई अन्य सोसायटी के लोग भी आकर समर्थन दे रहे हैं. धरनारत लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हा जाती उनका धरना लगातार जारी रहेगा.

सुपरटेक इकोविलेज वन निवासी रचना सूरी ने बताया कि बिल्डर द्वारा किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. लाखों रुपये खर्च करने के बाद हमने अपने घर खरीदे हैं. यहां न तो घरों की रजिस्ट्री होती है और बिल्डर की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जाती. अगर घर मिल भी जाए तो उसमें समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बिल्डर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं होता. इससे परेशान यहां के निवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढे़ं: चेकिंग के दौरान 2 वाहन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, ई रिक्शा सहित दो अवैध चाकू बरामद

रविवार से शुरू किए गए इस धरने में अन्य सोसायटीज के लोग भी आकर समर्थन दे रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अधिकतर सोसायटीज में बिल्डर के द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता. परेशान निवासियों को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है. सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासी भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि उनको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं जबकि बिल्डर की तरफ से इसको लेकर लुभावने वादे किए गए थे. समस्याओं को लेकर कई बार बिल्डर व प्राधिकरण से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सोसायटी में फायर सेफ्टी से लेकर पानी के जलभराव की समस्या है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है.

ये भी पढे़ं: 8 लाख फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को करवाया ब्लॉक, फिर अनब्लॉक करवाने के नाम पर ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.