ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनायी रील, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश - Ghaziabad police

Gunda Act Accused Made Reel In Police Custody: गाजियाबाद में पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी . डीसीपी ट्रांस हिंडन ने इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनायी रील
पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनायी रील
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 11:51 AM IST

पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनाया रील

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस की हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बेखौफ होकर रील बनाई है. रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद डीसीपी ट्रांस हिंडनने मामले को संज्ञान में लिया. इस मामले में डीसीपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया. आरोपी के हौसले देखिए एक तरफ वह पुलिस हिरासत में है लेकिन उसने रील कैसे बनाई.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में स्थित जिला अस्पताल का है. जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक आरोपी को पुलिस हिरासत में देखा जा सकता है. वह एक प्राइवेट गाड़ी में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. वहां पर उसके साथी ने वीडियो बनाया जिसे रील के रूप में वायरल कर दिया गया. इसमें वह काफी टशन दिख रहा है.

आरोपी को भी पता है कि उसका वीडियो बन रहा है. पुलिसकर्मी भी यहां नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को देख भी लिया है लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं हुआ है. वीडियो 27 नवंबर का बताया जा रहा है. गुरुवार सुबह जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कि पुलिस अधिकारियों को संज्ञान लेना पड़ा. बता दें, आरोपी को खोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खोड़ा पुलिस की अभीरक्षा में ही वह जिला अस्पताल पहुंचा था.

डीसीपी ट्रांस हिंडन का कहना है कि आरोपी का नाम भीम यादव है, जिस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई प्रचलित है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने साफ तौर पर कहा कि इन पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में कैसे कोई गुंडा एक्ट का आरोपी रील बनवा सकता है. ऐसे पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन होना जरूरी है.

पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनाया रील

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस की हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बेखौफ होकर रील बनाई है. रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद डीसीपी ट्रांस हिंडनने मामले को संज्ञान में लिया. इस मामले में डीसीपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया. आरोपी के हौसले देखिए एक तरफ वह पुलिस हिरासत में है लेकिन उसने रील कैसे बनाई.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में स्थित जिला अस्पताल का है. जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक आरोपी को पुलिस हिरासत में देखा जा सकता है. वह एक प्राइवेट गाड़ी में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. वहां पर उसके साथी ने वीडियो बनाया जिसे रील के रूप में वायरल कर दिया गया. इसमें वह काफी टशन दिख रहा है.

आरोपी को भी पता है कि उसका वीडियो बन रहा है. पुलिसकर्मी भी यहां नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को देख भी लिया है लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं हुआ है. वीडियो 27 नवंबर का बताया जा रहा है. गुरुवार सुबह जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कि पुलिस अधिकारियों को संज्ञान लेना पड़ा. बता दें, आरोपी को खोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खोड़ा पुलिस की अभीरक्षा में ही वह जिला अस्पताल पहुंचा था.

डीसीपी ट्रांस हिंडन का कहना है कि आरोपी का नाम भीम यादव है, जिस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई प्रचलित है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने साफ तौर पर कहा कि इन पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में कैसे कोई गुंडा एक्ट का आरोपी रील बनवा सकता है. ऐसे पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन होना जरूरी है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.