नई दिल्ली : कोरोना की वजह से दिल्ली में रामलीला को लेकर भले ही दिल्ली सरकार ने स्थिति साफ नहीं की हो, लेकिन रामलीला कमेटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली की प्रसिद्ध बालाजी रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रामलीला महोत्सव के लिए विद्वान पंडितों द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया है. पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज की ध्वज पताका लगाकर भूमि पूजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कुलदीप सिंह चौहान, प्रधान भगवत प्रसाद रस्तोगी, वाइस चेयरमैन अशोक अग्रवाल, उप प्रधान सीए अजय रस्तोगी, सीए सुधीर अग्रवाल, यतेंद्र गुप्ता पंकज कोचर, मीडिया प्रभारी राजकुमार भाटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:- इस बार भी नहीं दिखेगा भव्य रामलीला का मंचन, DDMA ने नहीं दी मंजूरी
कमेटी के अध्यक्ष भगवत रस्तोगी ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन डीडीए और दिल्ली सरकार के कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा. रामलीला से संबंधित सभी व्यक्ति कलाकार साज सज्जा लाइटिंग टेंट आदि की व्यवस्था करने वाले सभी लोग कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यह कार्य करेंगे.
इस बार मंच पर विशेष रूप से आकर्षक लाइटों द्वारा रामलीला के मंचन को प्रदर्शित किया जाएगा. रामलीला का मंचन वसुंधरा कला मंच के कलाकारों द्वारा होगा.