नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे है और आम आदमी पार्टी इस बार पूरी तरीके से तैयार नजर आ रही है. ये नजारा दिल्ली के सीमापुरी इलाके के जीटीबी एंक्लेव का है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से मिल रही प्रशंसा को लेकर और केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को टिकट मिलने की खुशी में जमकर डांस किया.
फिर मिल सकता हैं राजेंद्र पाल गौतम को टिकट
सूत्रों के मुताबिक इस बार फिर केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को सीमापुरी से टिकट मिल सकता है. इस दौरान राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी दंगे करवा सकती है. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कानून में रहकर काम करने की सलाह दी.
लोगों ने दी टिकट मिलने पर बधाई
चुनाव के ऐलान होने के बाद पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि इस बार भी सीमापुरी विधानसभा से राजेंद्र पाल गौतम का टिकट होना तय हो गया है इसी के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के आगे जमकर डांस किया और विधायक राजेंद्र पाल गौतम को इसके बधाई भी दी.
क्या कहना है राजेंद्र पाल गौतम का-
⦁ राजेंद्र पाल गौतम का कहना था कि पार्टी की तरफ से अभी कानूनी तौर पर आदेश नहीं आया है. जब आदेश आएगा पार्टी कार्यकर्ताओं को बता दिया जाएगा. वर्तमान सरकार के विधायक और नए प्रत्याशियों ने अपने-अपने टिकट की दावेदारी पेश करने के लिए पार्टी हाईकमान के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं.
⦁ जहां एक और पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने टिकट की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी पिछले चुनावों में जीते हुए विधायक आगामी चुनाव में कोई अपने टिकट को दोबारा से मजबूत करने में लगे हैं.
⦁ विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि कार्यकर्ता चुनाव के दौरान किसी भी तरीके की हिंसा ना करें. चुनाव आयोग ने जो नियम कानून बनाए हैं उसी पर चल के पार्टी के लिए काम करें. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान हिंसा करवा सकती है इसलिए कार्यकर्ता किसी भी तरीके की कोई हिंसा ना करें, दायरे में रहकर ही पार्टी का प्रचार करें और शांति बनाए रखें.