नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने किसानों से अपील की है कि सभी किसान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए महिलाओं और बुजुर्गों को घर भेजने का काम करें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सामने अपनी बात रखें. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में बुजुर्गों और महिलाओं को वापस भेजने की बात कही थी.
'सुप्रीम कोर्ट के फैसलें का करें सम्मान'
गाजियाबाद भाजपा कार्यालय पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा चौधरी का कहना है कि सर्दी का मौसम है और सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों से कहा है कि बुजुर्ग और महिलाएं अपने घर चले जाए. इसीलिए वह भी सभी किसानों से अपील करते हैं कि सभी किसान कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए घर चले जाएं.
'विपक्ष कर रहा है भ्रमित'
राजा चौधरी का कहना है कि किसानों और सरकार के बीच निरंतर वार्ता का दौर जारी है. सरकार ने किसानों द्वारा रखी गई दो मांगों को तुरंत मान लिया है. ऐसे में आगे वार्ता के दौर में भी समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद है, लेकिन विपक्ष लगातार किसानों को भ्रमित कर रहा है. उसको लगता है कि अगर किसान मोदी सरकार की बात समझ गए, तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.