ETV Bharat / state

Murder of Elders: दिल्ली में बुजुर्ग दंपती की हत्या के बाद बुजुर्गों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल - etv bharat delhi

दिल्ली में बुजुर्ग दंपती की हत्या के बाद एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब लोग घर के अंदर ही सुरक्षित नहीं हैं तो वे बाहर सुरक्षित कैसे होंगे.

murder of elderly couple in Delhi
murder of elderly couple in Delhi
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल और उनकी पत्नी की घर में हत्या होने के बाद राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ रहा है. पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग दंपती के घर से लाखों रुपये नरद और जेवर भी गायब हैं. जिस तरीके से घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गई, इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. हालांकि, बुजुर्ग की हत्या का मामला पहला नहीं है. आइए जानते हैं इससे पहले के मामले...

75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या: दिल्ली के पॉश इलाके में शुमार नेब सराय इलाके के 4 अप्रैल 2023 को दिल्ली नगर निगम से सहायक इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय सतीश कुमार भारद्वाज हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लूटपाट के इरादे से सतीश कुमार को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों में से एक ने कुछ दिनों पहले ही सतीश कुमार के घर में रंगाई पुताई का काम किया था. इसी दौरान उसने अपने भाइयों के साथ लूटपाट की साजिश रची थी.

88 वर्षीय महिला की हत्या: कुछ समय पहले दयालपुर इलाके में 88 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ था. जांच में सामने आया था कि घर में पेंट करने आए शख्स ने अपने भांजे और बेटे के साथ मिलकर लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

सास-बहू की हत्या: पिछले साल 17 अगस्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही वेलकम इलाके में सास और बहू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की सहेली के बेटे हर्षित को गिरफ्तार किया था, जिसने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या की थी.

73 साल के बुजुर्ग की हत्या: वहीं 1 जुलाई 2022 को शाहदरा जिले के विश्वास नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले 73 साल के बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में एक नाबालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद पूछताछ में सामने आया था कि डांट फटकार का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें-Murder of Elderly Couple: गोकुलपुरी में बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या, नकदी और जेवर भी ले गए हत्यारे

दिल्ली में हुई बुजुर्गों की हत्या को लेकर एक बात कही जा सकती है कि ज्यादातर हत्याओं को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया. हालांकि कुछ मामले प्रॉपर्टी की वजह से हत्या किए जाने के हैं. लूटपाट करने वालों के लिए अकेले रह रहे बुजुर्ग आसान टारगेट होते हैं. ऐसे में पुलिस को बुजुर्गों की सुरक्षा पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है ताकि बुजुर्गों की हत्या पर लगाम लगाया जा सके. फिलहाल गोकुलपुरी में हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस संबंध में बुजुर्ग के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Dead Body Found: गाजियाबाद के गांव में हापुड़ के युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल और उनकी पत्नी की घर में हत्या होने के बाद राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ रहा है. पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग दंपती के घर से लाखों रुपये नरद और जेवर भी गायब हैं. जिस तरीके से घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गई, इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. हालांकि, बुजुर्ग की हत्या का मामला पहला नहीं है. आइए जानते हैं इससे पहले के मामले...

75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या: दिल्ली के पॉश इलाके में शुमार नेब सराय इलाके के 4 अप्रैल 2023 को दिल्ली नगर निगम से सहायक इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय सतीश कुमार भारद्वाज हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लूटपाट के इरादे से सतीश कुमार को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों में से एक ने कुछ दिनों पहले ही सतीश कुमार के घर में रंगाई पुताई का काम किया था. इसी दौरान उसने अपने भाइयों के साथ लूटपाट की साजिश रची थी.

88 वर्षीय महिला की हत्या: कुछ समय पहले दयालपुर इलाके में 88 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ था. जांच में सामने आया था कि घर में पेंट करने आए शख्स ने अपने भांजे और बेटे के साथ मिलकर लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

सास-बहू की हत्या: पिछले साल 17 अगस्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही वेलकम इलाके में सास और बहू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की सहेली के बेटे हर्षित को गिरफ्तार किया था, जिसने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या की थी.

73 साल के बुजुर्ग की हत्या: वहीं 1 जुलाई 2022 को शाहदरा जिले के विश्वास नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले 73 साल के बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में एक नाबालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद पूछताछ में सामने आया था कि डांट फटकार का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें-Murder of Elderly Couple: गोकुलपुरी में बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या, नकदी और जेवर भी ले गए हत्यारे

दिल्ली में हुई बुजुर्गों की हत्या को लेकर एक बात कही जा सकती है कि ज्यादातर हत्याओं को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया. हालांकि कुछ मामले प्रॉपर्टी की वजह से हत्या किए जाने के हैं. लूटपाट करने वालों के लिए अकेले रह रहे बुजुर्ग आसान टारगेट होते हैं. ऐसे में पुलिस को बुजुर्गों की सुरक्षा पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है ताकि बुजुर्गों की हत्या पर लगाम लगाया जा सके. फिलहाल गोकुलपुरी में हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस संबंध में बुजुर्ग के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Dead Body Found: गाजियाबाद के गांव में हापुड़ के युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.