नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके स्थित आराम पार्क में एनआरसी और मॉब लिंचिंग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया. ये आयोजन सामाजिक संस्था यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने किया.
'NRC को लेकर देश के लोगों में भरम की स्थिति'
यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के सदस्य खालिद सैफई ने बताया कि आज एनआरसी को लेकर देश के लोगों में भरम की स्थिति है. सोशल साइट में इसे लेकर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है. मुसलमानों में खौफ है. लेकिन हकीकत ये है कि अभी तक सरकार ने असम के बाद देश के किसी भी हिस्से में एनआरसी लागू करने का आदेश नहीं दिया है.
'देश के बाकी हिस्सों की स्थिति अलग'
खालिद ने बताया कि असम और देश के बाकी हिस्सों की स्थिति अलग है. खालिद ने कहा कि फिर भी लोगों को अपनी तरफ से डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए. इसके साथ ही यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के माध्यम से लोगों में भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.
मनु जोशी ने बताया कि आज देश में मॉब लिंचिंग के वजह से 60 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए.