ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त ग्रेटर नोएडा के लिए जन सहयोग जरूरी - ग्रेनो सीईओ रितु माहेश्वरी

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:40 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा के साथ थैला बैंक का शुभारंभ करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन सहयोग के सफल नहीं होता है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने थैला बैंक के रूप में एक और पहल की. उन्होंने शनिवार को रेल विहार सोसाइटी में पहले थैला बैंक का शुभारंभ किया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा के साथ थैला बैंक का शुभारंभ करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन सहयोग के सफल नहीं होता है.

ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी ग्रेटर नोएडावासियों को सहयोग करना होगा. सीईओ ने कहा कि न तो खुद प्लास्टिक का उपयोग करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें. कहा कि सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंकें. सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें. सीईओ ने रेल विहार सोसाइटी के प्रयास की सराहना करते हुए अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील करते हुए प्राधिकरण की तरफ से और भी जगहों पर थैला बैंक बनाने का एलान किया.

ये भी पढ़ें: एलजी ने की अपराध रोकने के लिए दिल्ली में तेलंगाना एक्ट लागू करने की सिफारिश

बता दें कि प्राधिकरण की तरफ से नौ अन्य स्थानों पर भी थैला बैंक बनाए गए हैं. ये थैला बैंक पार्श्वनाथ ईडन, टाटा स्टील, द किंग रिजर्व, एटीएस डोल्से, एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी, एल्डिको ग्रीन मिडोज, एल्डेको मैस्टिक ग्रीन्स, उल्बेरिया गार्डन और गौर अतुल्यम सोसाइटी में बनाए गए हैं. हर थैला बैंक में 300 से 400 थैले रखे गए हैं. थैला ले जाने वालों का नाम व नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाएगा. उपयोग करने के बाद थैला बैंक में जमा कराना होगा. इस अवसर पर रेल विहार सोसाइटी के अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने शीघ्र ही सोसाइटी में बर्तन बैंक बनाने का एलान किया।

प्रभारी जीएम सलिल यादव ने रेल विहार आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से अपील की कि थैला को गेट पर रखें. अगर कोई पॉलिथीन ले जाता दिखे उसे रोककर थैला उपलब्ध करा दें. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की शपथ ली.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने थैला बैंक के रूप में एक और पहल की. उन्होंने शनिवार को रेल विहार सोसाइटी में पहले थैला बैंक का शुभारंभ किया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा के साथ थैला बैंक का शुभारंभ करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कोई भी अभियान बिना जन सहयोग के सफल नहीं होता है.

ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी ग्रेटर नोएडावासियों को सहयोग करना होगा. सीईओ ने कहा कि न तो खुद प्लास्टिक का उपयोग करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें. कहा कि सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंकें. सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें. सीईओ ने रेल विहार सोसाइटी के प्रयास की सराहना करते हुए अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील करते हुए प्राधिकरण की तरफ से और भी जगहों पर थैला बैंक बनाने का एलान किया.

ये भी पढ़ें: एलजी ने की अपराध रोकने के लिए दिल्ली में तेलंगाना एक्ट लागू करने की सिफारिश

बता दें कि प्राधिकरण की तरफ से नौ अन्य स्थानों पर भी थैला बैंक बनाए गए हैं. ये थैला बैंक पार्श्वनाथ ईडन, टाटा स्टील, द किंग रिजर्व, एटीएस डोल्से, एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी, एल्डिको ग्रीन मिडोज, एल्डेको मैस्टिक ग्रीन्स, उल्बेरिया गार्डन और गौर अतुल्यम सोसाइटी में बनाए गए हैं. हर थैला बैंक में 300 से 400 थैले रखे गए हैं. थैला ले जाने वालों का नाम व नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाएगा. उपयोग करने के बाद थैला बैंक में जमा कराना होगा. इस अवसर पर रेल विहार सोसाइटी के अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने शीघ्र ही सोसाइटी में बर्तन बैंक बनाने का एलान किया।

प्रभारी जीएम सलिल यादव ने रेल विहार आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से अपील की कि थैला को गेट पर रखें. अगर कोई पॉलिथीन ले जाता दिखे उसे रोककर थैला उपलब्ध करा दें. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की शपथ ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.