नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 500 करोड़ के लोन घोटाला करने वाले लक्ष्य तंवर की चार करोड़ के फ्लैटों को पुलिस ने कुर्की की. यह फ्लैट वैशाली इलाके में थे. एक फ्लैट की कीमत दो करोड़ रुपए थी. पुलिस के मुताबिक, अब से पहले 20 ऐसी बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिनकी कीमत 66 करोड़ रुपए है. कुर्की का मतलब यह भी है कि इस प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह का निर्माण या बेचना खरीदना अब गैरकानूनी होगा.
यह फ्लैट लक्ष्य तवर गैंग का है, जिन्होंने पुलिस और नेताओं को चूना लगाकर बेनामी संपत्ति इकट्ठा की थी. पुलिस का दावा है कि अब तक लक्ष्य तवर गैंग के 20 बेनामी संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिनकी कीमत 66 करोड़ है.
ऐसे करता था घोटाला: आपको बता दें कि लोन माफिया लक्ष्य तंवर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया था. उसके गैंग में 12 लोग थे, जिनमें से 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दरअसल, जिस आदमी को लोन की आवश्यकता होती थी उसको लक्ष्य और उसकी टीम आसानी से और सस्ते में लोन दिलवाने का भरोसा दिया करते थे.
उसके बाद लोन के नाम पर उसके कागज लेकर बैंक अधिकारियों से सांठगांठ करता था. व्यक्ति को लोन चाहिए होता था 10 लाख का तो, उसको लोन दिलाता था 20 लाख का. पहले से उसके साइन किए गए चेक और स्टम्प पेपर लक्ष्य के पास होते थे. उस शख्स को 10 लाख मिलते थे और बाकी बचे 10 लाख का बटवारा उसका गैंग और बैंक अधिकारी कर लेते थे, लेकिन जो आदमी 10 लाख का लोन लेता था उसके सिर पर 20 लाख के लोन की ईएमआई आती थी. लक्ष्य तंवर ने जिन लोगों को चूना लगाया था, उसमें पुलिस अधिकारी और नेता भी शामिल थे. फिलहाल लक्ष्य जेल में है और उसकी करतूतों का हिसाब पुलिस लगातार कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Noida Police: नोएडा में 20 हजार का इनामी कुत्ता और कार चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार