नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के इंजीनीयर अपार्टमेंट में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोरोना से बचने के लिए जरूरी एहतियातों के बारे में बताया गया.
इंजीनीयर अपार्टमेंट में आयोजित ये कार्यक्रम खासतौर पर बुजुर्गों के लिए किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य अपार्टमेंट में रह रहे बुजुर्गों को कोरोना के प्रति जागरूक करना था. जिसमें अपार्टमेंट के काफी बुजुर्ग शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया.
कार्यक्रम में ईस्ट एमसीडी की डिप्टी मेयर और दीपक सिंगल, डॉक्टर मनोज कुमार मौजूद रहे. सभी ने कोरोना से बचाव को लेकर अपने सुझाव साझा किए. कार्यक्रम जय किसान ठाकुर जोकि चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन है. उनकी ओर से किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि कोरोना को लेकर सतर्कता कैसे बर्तनी है.