नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: जिला कारागार गाजियाबाद में इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. जेल में बंद कैदी 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. गाजियाबाद की डासना जेल में यूपी बोर्ड का परीक्षा केंद्र है. बुलंदशहर निवासी 34 वर्षीय प्रदीप (बुलंदशहर) जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. सहारनपुर निवासी विचाराधीन बंदी 30 वर्षीय विपिन हत्या के आरोप में (सहारनपुर) जेल में बंद है. मेरठ निवासी विचाराधीन बंदी 32 वर्षीय सुजीत हत्या के आरोप में (मेरठ) जेल में बंद है. परीक्षाओं के लिए कैदियों को गाजियाबाद जिला कारागार शिफ्ट किया गया है. प्रदीप और विपिन 12वीं जबकि सुजीत दसवीं की UP बोर्ड परीक्षाएं दे रहा है.
जेल में रहकर बंदियों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी करना बड़ी चुनौती होती है, ऐसे में जेल प्रशासन द्वारा बंदियों का पूरा सहयोग किया जाता है. जेल में ऐसे बंदी भी मौजूद हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल कर रखी है. यह बंदी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बंदियों को पढ़ाते हैं और बेहतर अंक हासिल करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं. जेल प्रशासन द्वारा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बंदियों को किताबें-कॉपियां आदि उपलब्ध कराई जाती हैं.
जिला कारागार ग़ाज़ियाबाद के जेल अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक 16 फरवरी से जेल में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. गाजियाबाद की डासना जेल मेरठ और सहारनपुर मंडल के कारागार का परीक्षा केंद्र है. दोनों मंडल की जेलों से बंदी परीक्षाओं से पहले डासना जेल शिफ्ट किए जा चुके हैं और अब परीक्षाएं दे रहे हैं. 23 बंदी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं दे रहे हैं, जबकि 26 बंदी हाईस्कूल की परीक्षाएं दे रहे हैं. डासना जेल में केवल यूपी बोर्ड ही नहीं बल्कि इग्नू का भी परीक्षा केंद्र है. जेल में इग्नू से विभिन्न सर्टिफिकेट और डिप्लोमा और डिग्री कोर्स में तकरीबन 500 बंदी पंजीकृत है. जेल प्रशासन का प्रयास रहता है कि यदि कोई बंदी शिक्षा हासिल करना चाहता है तो उसमें उसे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ें: Delhi Temperature Record : फरवरी में दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, तापमान 33.6 डिग्री