ETV Bharat / state

नोएडा: पति से हुआ झगड़ा तो गर्भवती महिला ने पी लिया तेजाब - महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद तेजाब पी लिया

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र स्थित फलौदा गांव में एक गर्भवती महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद तेजाब पी लिया. इसके चलते उसकी हालत गंभीर देख, लोगों ने उसे बुलंदशहर के ककोड़ स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ncr crime news
गर्भवती महिला का तेजाब पीने का मामला
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने गुस्से में तेजाब पी लिया. हालत गंभीर में उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बुलंदशहर के ककोड़ स्थित निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर है. वहीं महिला गर्भवती होने की बात सामने आई है. इस घटना के संबंध में महिला के पति को सूचना दे दी गई है, जो पत्नी से झगड़े के बाद घर से कहीं चला गया था.

महिला की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई है. पति-पत्नी मूलरूप से बुलंदशहर के शिकारपुर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी रबूपुरा सुधीर कुमार का कहना है कि उच्च अधिकारियों को मामला संज्ञान में दिया गया है. अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. उसका बयान दर्ज किया गया है. किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी

वहीं, नोएडा में बाइक बोट की तर्ज पर एमआईपी बाइक के नाम पर हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अपराध शाखा और सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एमआइपी बाइक धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अलीगढ़ के इगलास के छत्रपाल सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में परिवार संग रह रहा था. क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : डीटीसी को मिलीं 13 और महिला ड्राइवर, केजरीवाल सरकार के मिशन परिवर्तन का महिलाओं को मिल रहा लाभ

नई दिल्ली/नोएडा : पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने गुस्से में तेजाब पी लिया. हालत गंभीर में उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बुलंदशहर के ककोड़ स्थित निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर है. वहीं महिला गर्भवती होने की बात सामने आई है. इस घटना के संबंध में महिला के पति को सूचना दे दी गई है, जो पत्नी से झगड़े के बाद घर से कहीं चला गया था.

महिला की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई है. पति-पत्नी मूलरूप से बुलंदशहर के शिकारपुर के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी रबूपुरा सुधीर कुमार का कहना है कि उच्च अधिकारियों को मामला संज्ञान में दिया गया है. अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. उसका बयान दर्ज किया गया है. किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी

वहीं, नोएडा में बाइक बोट की तर्ज पर एमआईपी बाइक के नाम पर हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अपराध शाखा और सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एमआइपी बाइक धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अलीगढ़ के इगलास के छत्रपाल सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गाजियाबाद में परिवार संग रह रहा था. क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : डीटीसी को मिलीं 13 और महिला ड्राइवर, केजरीवाल सरकार के मिशन परिवर्तन का महिलाओं को मिल रहा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.