नई दिल्लीः योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यूपी के कई शहरों के नाम बदले गए है. जब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया, तब ही लखनऊ का नाम लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी करने की मांग उठी थी. अब प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ को लक्ष्मण नगरी बनाने की मांग करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ का नाम बदलने का विरोध किया है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लखनऊ का ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास देखते हैं, तो लक्ष्मण जी की राजधानी लखनऊ थी. लक्ष्मण जी द्वारा स्थापित लखनऊ में महादेव का शिवलिंग भी मौजूद है. प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता की लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी आरक्षण पूरी करने की मांग जायज है. हम लोग लंबे समय से गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग भी करते आ रहे हैं. लोनी का नाम भी बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम नगर रखा जाना चाहिए. लंबे समय से लोनी वासियों की यही मांग है.
विधायक ने कहा कि यदि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी कर दिया जाता है तो इससे प्रदेश में और ऊर्जा जाएगी. लक्ष्मण जी ऊर्जा के मालिक है. लक्ष्मण जी का आशीर्वाद मिलेगा तो प्रदेश और तेज़ी के साथ तरक्की की राह पकड़ेगा. हमने दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग भी की है. मुगलों ने हमारे देश के लोगों पर बहुत अत्याचार किया है ऐसे लोगों के नाम के पत्थर को देश की जनता को हटा देना चाहिए.