नई दिल्ली/गाजियाबाद: अडानी के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरने में कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से देश भर में डोर टू डोर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई है. पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से अडानी को लेकर युवा कांग्रेस तीन सवालों पर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगेगी. डोर टू डोर पोस्टकार्ड अभियान को रफ्तार देने के लिए कांग्रेस के युवा सिपाही रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. युवा कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे और युवा कांग्रेस के डोर टू डोर पोस्टकार्ड अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की.
ये भी पढ़ें: Legal Screws On Yasin Bhatkal: आतंकी यासीन भटकल पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का चलेगा मुकदमा
कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि भाजपा बताए कि अडानी ने अब तक बीजेपी को कितना फंड दिया है? यूथ कांग्रेस तीन सवालों को लेकर लोगों के बीच जाएगी. अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. अभियान के तहत युवा कांग्रेस के सिपाही डोर टू डोर लोगों तक पहुंचेंगे. इसके बाद पोस्ट कार्ड भरवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे. उत्तर प्रदेश से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में आम लोगों से पोस्टकार्ड भरवाएंगे. यूथ कांग्रेस का प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सवाल प्रधानमंत्री तक पहुंचे.
यूथ कांग्रेस के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विकास खारी ने बताया जिले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर जाएंगे. कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम जनता से पोस्टकार्ड कार्ड भरवाएंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यूथ कांग्रेस के इस अभियान से जोड़ें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सवालों को हम प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकें.
ये भी पढ़ें: Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग