नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन प्रदूषण खतरनाक होता जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में जगह-जगह मास्क बांटने की पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से मास्क बांटना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं और एनजीओ ने भी मास्क बांटने शुरू कर दिए है. जिसमे मास्क की क्वालिटी से किसी को कोई लेना देना नही.
वहीं सुभाष नगर में बीजेपी नेता ने एमसीडी स्कूल में बच्चों को मास्क बांटे और प्रदूषण से बचने की नसीहत भी दी, हालांकि उन्होंने ऐसा करने के पीछे राजनीति से इनकार किया और प्रदूषण का सारा ठीकरा 'आप' सरकार पर फोड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने इन्द्रप्रस्थ संजीवनी मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों को मास्क बांटे.