ETV Bharat / state

Crime In Delhi: पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों की पिटाई की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राजधानी दिल्ली के करवाल नगर इलाके में दो पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक सवार लड़कों से मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस वाले दोनों से पैसे मांग रहे थे, नहीं देने पर पिटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 6:56 AM IST

मारपीट का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: बाइक सवार लड़कों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके का है.

करावल नगर के रहने वाले लोगों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार का है. दो लड़के दवाई लेकर दुकान से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मियों ने उसे सामने आकर रोका और इसके साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने जब पुलिसकर्मियों को मारपीट करने से रोका तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी मारपीट की चेतावनी दी. लोगों का यह भी कहना है कि बाइक सवार लड़कों से पुलिसकर्मियों ने पैसे की मांग की थी.

वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी करावल नगर थाना में तैनात है. यह दोनों अक्सर क्षेत्र के चौक चौराहे पर खड़े होकर लोगों के साथ मारपीट कर उससे पैसे की डिमांड करते हैं, नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. स्थानीय लोगों का मांग है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो रक्षक के नाम पर भक्षक बने हुए हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दिया दखल, तो पिता ने चाकू से किया हमला

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

मारपीट का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: बाइक सवार लड़कों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके का है.

करावल नगर के रहने वाले लोगों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार का है. दो लड़के दवाई लेकर दुकान से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मियों ने उसे सामने आकर रोका और इसके साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने जब पुलिसकर्मियों को मारपीट करने से रोका तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी मारपीट की चेतावनी दी. लोगों का यह भी कहना है कि बाइक सवार लड़कों से पुलिसकर्मियों ने पैसे की मांग की थी.

वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी करावल नगर थाना में तैनात है. यह दोनों अक्सर क्षेत्र के चौक चौराहे पर खड़े होकर लोगों के साथ मारपीट कर उससे पैसे की डिमांड करते हैं, नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. स्थानीय लोगों का मांग है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो रक्षक के नाम पर भक्षक बने हुए हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दिया दखल, तो पिता ने चाकू से किया हमला

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

Last Updated : Jun 19, 2023, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.