नई दिल्ली: बाइक सवार लड़कों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके का है.
करावल नगर के रहने वाले लोगों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार का है. दो लड़के दवाई लेकर दुकान से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मियों ने उसे सामने आकर रोका और इसके साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने जब पुलिसकर्मियों को मारपीट करने से रोका तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी मारपीट की चेतावनी दी. लोगों का यह भी कहना है कि बाइक सवार लड़कों से पुलिसकर्मियों ने पैसे की मांग की थी.
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी करावल नगर थाना में तैनात है. यह दोनों अक्सर क्षेत्र के चौक चौराहे पर खड़े होकर लोगों के साथ मारपीट कर उससे पैसे की डिमांड करते हैं, नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. स्थानीय लोगों का मांग है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो रक्षक के नाम पर भक्षक बने हुए हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दिया दखल, तो पिता ने चाकू से किया हमला
ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर