नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में टप्पेबाजी का एक मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-9 में रहने वाले एक युवक को दो टप्पेबाजों ने मोबाइल बेचने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार दो ठगों ने पीड़ित को मोबाइल की जगह कांच का टुकड़ा थमा दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. पीड़ित जब तहरीर लिखवाने कोतवाली पहुंचा तो झुंडपुरा पुलिस ने उसको मोबाइल गुम होने की तहरीर थमा दी. मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो टप्पेबाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गाय.
नोएडा के सेक्टर 9 निवासी सोनू सिंह ने बताया कि रविवार को मेट्रो अस्पताल के तरफ से गुजर रहा था. इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और कहा कि वह सस्ते दाम में आईफोन बेचना चाहते हैं. अगर किसी को चाहिए तो बता देना. बदमाशों ने झांसे में लेकर उनका मोबाइल अपने हाथ में ले लिया. दूसरे युवक ने उन्हें बातों में लेकर ध्यान भटका दिया. दोनों युवकों ने एक कवर में मोबाइल डालकर उसको पकड़ा दिया और वहां से तेजी से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : भलस्वा डेयरी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 3 महीने से फरार चल रहा रहा आरोपी
शंका होने पर सोनू ने जब कवर में से अपना मोबाइल निकालकर देखा तो होश उड़ गए. क्योंकि कवर में उसका मोबाइल नहीं था. कवर में मोबाइल के आकार का एक कांच का टुकड़ा था. इस संबंध में पीड़ित शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा. जहां से झुंडपुरा चौकी भेज दिया गया. चौकी पर एक पुलिसकर्मी ने थाने की मुहर लगाकर तहरीर थमा दी, लेकिन तहरीर में टप्पेबाजी के बजाय मोबाइल के गुमशुदा होने की बात लिखी गई. जब यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने संशोधित धाराओं में तहरीर लेकर घटना को टप्पेबाजी में दर्ज किया गया.
डीसीपी नोएडा हरीश चंदर का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट के फैसले पर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने दिया बयान, कहा- ट्रायल से पहले सजा