नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में सोमवार को अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन उड़ने की सूचना मिलते ही पूर्वी जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद मंडावली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि ड्रोन को एक विदेशी महिला उड़ा रही थी जिससे पूछताछ की जा रही है. जिले की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि ड्रोन की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बांग्लादेशी महिला (फोटोग्राफर) को ड्रोन ऑपरेट कर रही है. फिलहाल ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. बता दें कि सोमवार होने की वजह से अक्षरधाम मंदिर बंद था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पूछताछ में कोई संदिग्ध बात नहीं पाई गई है. ड्रोन को टेक्निकल जांच के लिए भेजा रहा है. बता दें कि दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन प्रतिबंधित है और यहां पुलिस की इजाजत के बिना ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. यहां ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस से इजाजत लेने की जरूरत पड़ती है.
हजारों लोगों की होती है भीड़: वहीं बात अक्षरधाम मंदिर की करें तो यह दिल्ली के संवेदनशील स्थानों के साथ मशहूर पर्यटन स्थलों में से भी एक है. इस मंदिर में रोज हजारों की संख्या लोग में दर्शन करने आते हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई है. इस मंदिर के एंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे हथियारों से लैस पुलिस के जवान तैनात रहते हैं और सुरक्षा जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. यहां पास में ही मेट्रो स्टेशन भी है, जिससे यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. इसके चलते दिल्ली पुलिस के लिए अक्षरधाम मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें-Drone Ban in Noida: CM योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर बैन
जानें ड्रोन के प्रकार: बता दें कि ड्रोन उड़ाने के लिए कुछ नियम कानून होते हैं, जिन्हें न मानने पर व्यक्ति को एक लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. भारत में ड्रोन को कुल पांच श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें नैनो ड्रोन, माइक्रो ड्रोन, स्मॉल ड्रोन, मीडियम ड्रोन और बड़े ड्रोन शामिल हैं, जो क्रमश: 250 ग्राम के कम, 2 किलो, 2-5 किलो, 25-150 किलो और 150 किलो से ऊपर के ड्रोन होते हैं. वहीं ड्रोन उड़ाना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप यह ड्रोन उड़ा कहां रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Punjab News: पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले ड्रोन को BSF ने मार गिराया