ETV Bharat / state

गाजियाबादः सैंटा का ड्रेस नहीं मिलने पर घरवालों से रूठकर निकल गया बच्चा, फिर क्या हुआ... - गाजियाबाद में घरवालों से रूठकर निकला गया बच्चा

गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में एक बच्चा अपने माता-पिता से रूठकर घर से निकल गया था. जब बच्चे पर पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने उससे जानकारी ली. पता चला कि उसके घरवालों ने सैंटा का ड्रेस नहीं दिया तो वह नाराजगी में घर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर केक कटवाया और उसके परिजनों से मिलाया. (Police in Ghaziabad fulfill a child wish of becoming Santa)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः क्रिसमस डे के दिन एक बच्चा अपने माता-पिता से इसलिए रूठ गया क्योंकि उसे माता-पिता ने सेंटा की ड्रेस दिलवाने से इनकार कर दिया था. बच्चा इसी गुस्से में घर छोड़कर निकल गया और भटक गया. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस ने बच्चे को देखा और बच्चे से जानकारी जुटाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता उसका बर्थडे भी नहीं मनाते हैं, जिससे वह गुस्से में घर छोड़कर जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. (Police in Ghaziabad fulfill a child wish of becoming Santa)

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है, जहां पर पुलिस ने स्कूल यूनिफॉर्म में घूमते एक बच्चे को बरामद किया. बच्चे को देखकर पुलिस को समझ आ गई कि यह बच्चा अपने माता-पिता से अलग हो गया है. जब बच्चे से जानकारी ली गई तो पता चला कि बच्चा खुद ही घर छोड़कर जा रहा है. बच्चे से इसकी वजह पूछी गई तो बच्चे ने बताया कि आज क्रिसमस डे है और वह सेंटा की ड्रेस खरीदना चाहता था. मगर उसके माता-पिता ने उसे नहीं दिलवाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसका कभी बर्थडे भी नहीं मनाया. इसके बाद बच्चे के माता-पिता को जानकारी दी गई.

गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे से केक भी कटवाया.
गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे से केक भी कटवाया.

बच्चे ने कहा कि वह घर नहीं जाना चाहता है, लेकिन माता-पिता जब थाने आए तो पुलिस को पता चला है कि बच्चे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है. पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग करवाई और बच्चे को यह समझाने का प्रयास किया कि अगर वह घर से नाराज होकर कहीं जाएगा तो यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बच्चा समझ गया.

गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे को गिफ्ट भी दिया.
गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे को गिफ्ट भी दिया.

सैंटा की ड्रेस दिलवाकर काटा केकः इसके बाद कौशांबी पुलिस के जवानों ने बच्चे के लिए सैंटा की ड्रेस खरीदी और केक भी मंगवाया. इसके केक को बच्चे से कटवाया गया. क्रिसमस के दिन बच्चे कि वह इच्छा पुलिस ने पूरी की, जो उसके माता-पिता नहीं कर पाए थे. केक काटते समय बच्चे के माता-पिता भी वहां मौजूद रहे. पुलिस की इस दरियादिली की चर्चा सभी जगह हो रही है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि पुलिस ने क्रिसमस के दिन बच्चे के लिए सेंटा बन कर अपना फर्ज अदा किया है. वहीं, पुलिस की सूझबूझ से बच्चा वापस अपने माता-पिता तक पहुंच गया.

नई दिल्ली/गाजियाबादः क्रिसमस डे के दिन एक बच्चा अपने माता-पिता से इसलिए रूठ गया क्योंकि उसे माता-पिता ने सेंटा की ड्रेस दिलवाने से इनकार कर दिया था. बच्चा इसी गुस्से में घर छोड़कर निकल गया और भटक गया. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस ने बच्चे को देखा और बच्चे से जानकारी जुटाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता उसका बर्थडे भी नहीं मनाते हैं, जिससे वह गुस्से में घर छोड़कर जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने जो किया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. (Police in Ghaziabad fulfill a child wish of becoming Santa)

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है, जहां पर पुलिस ने स्कूल यूनिफॉर्म में घूमते एक बच्चे को बरामद किया. बच्चे को देखकर पुलिस को समझ आ गई कि यह बच्चा अपने माता-पिता से अलग हो गया है. जब बच्चे से जानकारी ली गई तो पता चला कि बच्चा खुद ही घर छोड़कर जा रहा है. बच्चे से इसकी वजह पूछी गई तो बच्चे ने बताया कि आज क्रिसमस डे है और वह सेंटा की ड्रेस खरीदना चाहता था. मगर उसके माता-पिता ने उसे नहीं दिलवाई. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसका कभी बर्थडे भी नहीं मनाया. इसके बाद बच्चे के माता-पिता को जानकारी दी गई.

गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे से केक भी कटवाया.
गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे से केक भी कटवाया.

बच्चे ने कहा कि वह घर नहीं जाना चाहता है, लेकिन माता-पिता जब थाने आए तो पुलिस को पता चला है कि बच्चे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है. पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग करवाई और बच्चे को यह समझाने का प्रयास किया कि अगर वह घर से नाराज होकर कहीं जाएगा तो यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बच्चा समझ गया.

गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे को गिफ्ट भी दिया.
गाजियाबाद पुलिस ने बच्चे को गिफ्ट भी दिया.

सैंटा की ड्रेस दिलवाकर काटा केकः इसके बाद कौशांबी पुलिस के जवानों ने बच्चे के लिए सैंटा की ड्रेस खरीदी और केक भी मंगवाया. इसके केक को बच्चे से कटवाया गया. क्रिसमस के दिन बच्चे कि वह इच्छा पुलिस ने पूरी की, जो उसके माता-पिता नहीं कर पाए थे. केक काटते समय बच्चे के माता-पिता भी वहां मौजूद रहे. पुलिस की इस दरियादिली की चर्चा सभी जगह हो रही है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि पुलिस ने क्रिसमस के दिन बच्चे के लिए सेंटा बन कर अपना फर्ज अदा किया है. वहीं, पुलिस की सूझबूझ से बच्चा वापस अपने माता-पिता तक पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.